शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

चौधरी चरण सिंह व स्वामीनाथन को भारत रत्न किसानों का सम्मान : धर्मेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि  चौ चरण सिंह एवं एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का फैसला किसानों का सम्मान है। 

उन्होंने कहा कि चौ चरण सिंह सिंह जिन्हे किसान मसीहा की उपाधि से भी नवाजा गया,एक राजनेता जिनकी राजनैतिक विरासत सभी क्षेत्रों में फैली है। यह विरासत ही उन्हें भारत रत्न का असली हकदार बनाती है।उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में क्रांति,सामाजिक न्याय,लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए जाना जाता है। एमएस स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। भारत सरकार द्वारा गठित किसान आयोग के अध्यक्ष के नाते उनकी सिफारिश महत्वपूर्ण है। देशभर में हर किसान उनकी सिफारिश को लागू करने की मांग करते है। इन दोनो व्यक्तियों का कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान है। भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चौ फैसले ने किसान कौम को जो सम्मान दिया है उसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आभार व्यक्त करती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...