गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

खालापार में गटर साफ करते हुए हादसे में एक की मौत


मुजफ्फरनगर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खालापार मे गटर की साफ सफाई करते समय हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान व खालापार चौकी प्रभारी मौके पर जांच में जुटे हैं।
 दोपहर दक्षिणी खालापार स्थित एक मीनार वाली मस्जिद के पास गटर को साफ करते समय एकता कॉलोनी मुजफ्फरनगर निवासी मनीष की दुखद मौत हो गई यह दुर्घटना उस समय घटी जब मनीष गटर साफ कर रहा था तभी टैंकर पलट गया और कोई मशीन जिससे गटर साफ किया जाता है वह उसकी छाती पर लगी और घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान एवं पुलिस चौकी खालापार के प्रभारी धर्मेन्द्र शयोरान घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल की कई उच्च अधिकारियों के भी घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना है थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा इस पूरी घटना की जनता के साथ जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...