शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर दंगों में भी सप्लाई किए गए थे बम


मुजफ्फरनगर । टाइमर बमों के साथ पकड़ा गया नगर कोतवाली इलाके के मिमलाना रोड का रहने वाले जावेद ने दंगों के दौरान भी बम सप्लाई किए थे। 

 एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताश यश के बयान में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर से दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं। जिनके पास से 4 टाइमर बम बरामद हुए हैं। एडीजी ने ये भी दावा किया है कि पकड़े गए आरोपियों ने मुजफ्फरनगर के दंगों में भी बम बनाकर बांटे थे। इस मामले में नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में आईपीसी की धारा 286 और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी बम बनाने का कॉंट्रेक्ट देने वाली इमराना पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की छापेमार कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...