*आईआईए ने नाइजीरिया सरकार के प्रतिनिधियों को शहर की मुख्य मिलो में भ्रमण कराया*
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) केंद्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित इंटरनेशनल कमेटी की चैयरपर्सन रेखा शर्मा के नेतृत्व में नाइजीरिया गवर्नमेंट का एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर की इंडस्ट्रीज में इन्वेस्टमेंट और नई संभावनाओं को तलाशने के लिए पधारा।
आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर की ओर से चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सीईसी मेंबर कुश पुरी और पूर्व राष्ट्रीय सचिव अश्वनी खंडेलवाल ने सयुक्त रूप से बुके देकर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत पुरी इंडस्ट्रीज जानसठ रोड में किया ।
नाइजीरिया से पधारे प्रतिनिधिमंडल को पुरी इंडस्ट्रीज के अलावा बिंदल पेपर मिल्स लिमिटेड, कृष्णांचल पल्प एंड पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड और प्रितुल मशीन, बेगराजपुर का भ्रमण कराया ।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने प्रतिनिधि मंडल को इकाइयों में विजिट के दौरान बताया कि मुजफ्फरनगर एक औद्योगिक समृद्ध क्षेत्र है जिसमें मुख्यतः पेपर, लोहा, इंजीनियरिंग, गुड़ खांण्डसारी आदि का उत्पादन किया जाता है उन्होंने पेपर्स व इंजीनियरिंग पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
नाइजीरिया गवर्नमेंट के प्रतिनिधिमंडल ने आईआईए का भरपूर सहयोग मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल एवम सब्जेक्ट कमिटी चेयरपर्सन श्रीमती रेखा शर्मा से पवन कुमार गोयल, अश्वनी खंडेलवाल ने विभिन्न योजनाओं एवम संभावनाओं पर बात की।
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत सचिव अमित जैन, प्रसिद्ध उद्यमी राजन जैन, प्रितुल जैन, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, सदस्य प्रतीक भाटिया आदि के द्वारा भी इकाइयांयो में किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में फारूक कुरावा, कानो राज्य सरकार के प्रधान निजी सचिवश इसाह इलू अहमद, सीईओ, सेंचुरी केयर लिमिटेड अब्दुर्रहमान सानी एडम, निदेशक डॉ. इदरीस मोहम्मद, प्रदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें