शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका कन्या विद्यालय में पिंक टाॅयलेट का लोकार्पण किया

 विद्यालय को दी 80 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के अधीन संचालित पालिका कन्या इंटर काॅलेज में शुक्रवार को करीब 80 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासद, प्रधानाचार्या एवं पालिका अधिकारियों के साथ लोकार्पण किया। इनमें पिंक टाॅयलेट, कक्षा कक्ष का निर्माण और कक्षाओं में टाइल्स एवं पत्थर लगाने का कार्य शामिल है। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि कन्या विद्यालय को आदर्श स्कूल बनाने के लिए पालिका की ओर से भरपूर सहयोग किया जायेगा। आगामी दिनों में विद्यालय के कायाकल्प और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए और भी कार्य कराये जायेंगे।

नगरपालिका परिषद् के अधीन चलाये जा रहे पालिका कन्या इंटर काॅलेज में शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विकास कार्यों की सौगात देने का काम किया। यहां पर अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत करीब 40 लाख रुपये की लागत से छह कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य कराया गया है। यह कक्ष भूतल और प्रथम तल पर निर्मित कराये गये हैं। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्राप्त ग्रांट से छात्राओं और अध्यापिकाओं के लिए यहां पर आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ पिंक टाॅयलेट का निर्माण भी हुआ है। इस पर करीब 12 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। वहीं राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 22 लाख रुपये की लागत से विद्यालय के 31 कक्षा कक्षों और बरामदे में टाइल्स एवं पत्थर लगाने का कार्य किया गया है। पालिका के अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ने आज कन्या विद्यालय में करीब 80 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए छात्राओं को समर्पित किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वार्ड सभासद महिका गुप्ता, सभासद पति शोभित गुप्ता व पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...