मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

शिशुओं में हार्मोन संबंधी रोगों पर एक नेशनल कांफ्रेंस संपन्न


मुज़फ्फरनगर। आज इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक्स मुजफ्फरनगर एंड शिशु रोग विभाग मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से शिशुओं में हार्मोन संबंधी रोगों पर एक नेशनल कांफ्रेंस पेड़ एंडोकॉन 2024 का आयोजन किया गया जिसमे देश भर से लगभग 400 बाल रोग विशेषिज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

समारोह अध्यक्ष डॉ रवींद्र जैन ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव का विषय है कि मुज़फ़्फ़रनगर में इस प्रकार पहली बार राष्ट्रीय स्तर की यह कांफ्रेंस हो रही है। उन्होंने  मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व मेरठ से आये आईएपी इंडिया के सचिव डॉ विनीत सक्सेना का स्वागत किया। समारोह चेयरमैन व शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ मनीष अग्रवाल ने बाहर से आये वक्ताओं का एवं श्रोताओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग और आईएपी मुज़फ़्फ़रनगर को इस प्रकार के सफल आयोजन करने पर बधाई दी। डॉ विनीत सक्सेना ने आईएपी के संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आईएपी द्वारा ग़ैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्कूल स्तर पर चलाया जा रहा है। समारोह संयोजक डॉ विजय जयसवाल ने पूरी कांफ्रेंस की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्जवलन एवम् सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सभी अतिथियों को पौधा देकर एवम् पट्टिकाएँ पहना कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ अभिषेक यादव एवम् डॉ अमृतेश रंजन द्वारा किया गया। नोएडा से आये डॉ आई पी एस कोचर ने  बच्चों में डायबिटीज एवम् उस से होने वाले हानियों पर प्रकाश डाला तो वही अलीगढ़ से आयी डॉ आयशा अहमद ने बच्चों में मोटापा एवं उस से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। 

पीजीआई चंडीगढ़ से आये डॉ वी के गुप्ता ने बच्चों में बौनापन एवं ग्रोथ हार्मोन के बारे में एवं पी जी आई रोहतक से आयी डॉ अंजलि वर्मा ने थाइरोइड हार्मोन के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार बिजनौर मेरठ , दिल्ली , देहरादून , राजस्थान से आए विभिन्न वक्ताओं ने अलग अलग विषयों पर लोगो को जागरूक किया। अंत में डॉ रवींद्र जैन ने मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज  प्रशासन के सहयोग के लिए एवं मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम इस कांफ्रेंस के लिए उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। 

साथ ही आई ए पी कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक यादव , मेडिकल कॉलेज के डॉ अमृतेश रंजन एवम् मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के परास्नातक छात्रा- छात्राओं की इस बात के लिए भूरी भूरी प्रशंश की की उन्होंने दिन-रात एक करके इतने कम समय में इस कांफ्रेंस का आयोजन करने में हाथ बँटाया। 

कांफ्रेंस में अन्य श्रोताओं के अलावा डॉक्टर आर ऐन गंगल, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ हरीश कुमार , डॉ हेमंत कुमार  ,डॉ प्रदीप कुमार , डॉ अजय पवार, डॉ सुनील सिंघल डॉ तुषार गुप्ता , डॉ गिरीश कुमार डॉ समर्थ कुमार इत्यादि शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...