सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

खतौली में नहर पटरी पर हादसे में दो की मौत

 



मुजफ्फरनगर । खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

जनपद के खतौली क्षेत्र में नहर पटरी पर चित्तौड़ा की झाल केे पास दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच घायल है। नहर पटरी मार्ग पर ट्रैक्टर तथा कैंटर दुर्घटना में तैमूर तथा शादाब की मौत हो गई।आज सुबह थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत कांवड पटरी मार्ग पर कोहरे के कारण मैली ले कर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली व कैंटर में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। जिसमें कैंटर सवार 1- शादाब पुत्र टोनी निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ 2- तैमूर पुत्र बाबू निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 6 व्यक्ति घायल हो गये हैं। सूचना पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है, यातायात व्यवस्था सामान्य है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...