मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर विराट का एक टूर दिल्ली प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने के लिए ले जाया गया ।
दिल्ली भ्रमण के लिए यह पारिवारिक टूर प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने के लिए मनोज गर्ग और पवन कुमार गोयल के सानिध्य में ले जाया गया। इस टूर में कुल 52 महिलाएं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस टूर के चेयरमैन मनोज गर्ग और पवन कुमार गोयल ने बताया की हमने सबसे पहले बिरला मंदिर में सभी को दर्शन लाभ कराया। परिषद अध्यक्ष लोकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज भालोठिया, संजय कर्णवाल का सहयोग रहा।
इस टूर में संजय जैन, नीलम जैन, शैलेंद्र बंसल , आकाश बंसल उजाला बंसल, राधेश्याम गर्ग रीनू गर्ग, अरविंद मित्तल सुनीता मित्तल, अरविंद जैन, राकेश गुप्ता दीपा गुप्ता, प्रमोद गोयल मुक्ता गोयल, उमेश गोयल नीरा गोयल, अवनीश मोहन तायल पूनम तायल, अनिल कुमार अग्रवाल अनुज स्वरूप बंसल अनु बंसल, मनोज गर्ग परिणा गर्ग, रितु भालोतिया, प्रियंका गुप्ता, मधु गोयल, विनय कुचछल, सुधा कुछल, राजीव कुछल, मधु अग्रवाल, निष्काम गर्ग, राधा गर्ग, डा पी के कांबोज, शिखा कांबोज, संजय सिंघल आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें