शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

कौन है बम वाली बेगम?, कहां फटने थे खालापारी बम


मुजफ्फरनगर। टाइमर बम बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को बम वाली बेगम की तलाश है। एसटीएफ मेरठ ने शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ले से एक युवक को दबोच कर बृहस्पतिवार रात चार टाइम बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की है।एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था।



**स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का
प्रेस नोट**
संख्या: 46, दिनांक 16-02-2024
टाईमर बम बनाने वाला मास्टर माइण्ड जावेद 04 अदद टाइमर बोटल बम (आई०ई०डी०) के साथ एस०टी०एफ० द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 16-02-2024 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को टाईमर बम बनाने वाला मास्टर माइण्ड जावेद 04 अदद टाइमर बोटल बम (आई0ई0डी0) के साथ जनपद मुजफ्रनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
जावेद पुत्र जरीफ अहमद निवासी मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तारी का स्थान:-काली नदी का पुल, चरथावल रोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फर नगर दिनांक-16.02.2024 समय 10:40 बाजे प्रातः। 
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एस0टी0एफ0 मेरठ की टीम उपनिरीक्षकगण प्रमोद कुमार, श्री संजय कुमार, व श्री अरूण कुमार निगम, मुख्यआरक्षीगण जोशी राणा, महेश शर्मा, अंकित श्यौरान, जयवर्धन, प्रीतम भाटी, विवेक पंवार, हैड का० / चालक विकास धामा हैड कान्स० / चालक दीपक कुमार आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद मुजफ्फरनगर में मामूर थी कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम जावेद है वह काली नदी केन्याजूपुरा पुल के पास आने वाला है, जिसके पास कुछ संदिग्ध सामान है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर मुखबिर की निशादेही पर एक व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा गया तथा तलाशीपर उसके कंधे पर लटके नीले रंग के बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर एक कैम्पस शूज का डिब्बा मिला, जिसके अन्दर 04 टाईमर बोतल बम (आईईडी) मिले, जिसपर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा तत्काल बम डिस्पोल स्क्वायड को मौके पर आने को कहा गया तथा इस सम्बन्ध में आई०बी०, इन्टेलीजैस, एटीएस के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को भी तद्नुसार अवगत कराया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर आया और बरामद 04 बोतल बम (आईईडी) का उनके द्वारा निरीक्षण कर अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल करीब 200 मी0 काली नदी पुल से न्याजूपुरा के जंगल में (सैफ डिस्पोजल एरिया) गये, जहाँ उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह 04 बोतल बम आईईडी है, बोतल के अन्दर गन पाउडर- 999, लोहे की छोटी गोलियाँ, रूई, पीओपी आदि है। यह बोतल बम आईईडी उसने इमराना पत्नी आजाद निवासी ग्राम-बन्तीखेडा, थाना बाबरी, जनपद शामली हॉल पता-198/30 कालीनदी पुलिस के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर के कहने पर स्वयं तैयार किया गया। यह ग्लुकोज की बोतलें डाक्टरों से व लोहे की गोलियाँ साईकिल की दुकान व घड़ी की मशीन घडी की दुकानों से लेता था । इमराना ने उसे बोतल बम तैयार करने के लिये 10 हजार रूपये पहले दिये थे तथा 40 हजार रूपये बाद में बम देते समय देने को कहा था। वह आज इन तैयार बोतल बम आईईडी को इमराना उपरोक्त को देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।
बोतल बम आईईडी बनाने के बारे में मजीद पूछताछ पर बताया कि उसके चाचा मौ0 अरर्शी पुत्र खलील नि० मिमलाना रोड, रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर जो पटाखे बनाने का काम करते है, उनके यहां पर रहकर उसने बारूद व बोतल बम (आईईडी) बनाने का काम सीखा तथा कुछ जानकारी उसने यू-टयूब व इन्टरनेट के माध्यम से हासिल की थी। इन टाईमर बोतल बम (आईईडी) का कहां प्रयोग करना था इसके बारे में इमराना उपरोक्त ही जानती है।
पूछताछ में यह भी बताया कि उसकी मेरी माँ का नाम नीतू है, जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमाण्डू की रहने वाली है, उसके पिता नेपाल घूमने गये थे वहीं पर उनकी जान-पहचान हुई और उन्होने वही पर शादी कर ली। यह 02 भाई व 01 बहन है, जिनका जन्म नेपाल में ही हुआ था। उसकी बहन की शादी नेपाल में ही हुई है तथा उसका भाई अमेरिका के न्यूयार्क में रहकर एमसीआर शॉपिंग स्टोर पर काम करता है। उसकी नर्सरी से कक्षा 7 तक की पढाई नेपाल में ही हुई इसके बाद वहं अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में मु0अ0सं0 75/2024 धारा 286 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 के अन्तर्गत कर दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी ।

एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...