गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

पचास लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा रंगदारी मांगने के अभियोग का सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार । कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए ।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.02.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गंग नहर खतौली के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 29.01.2024 को वादी श्री सावेज पुत्र जमीरुद्दीन निवासी मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 30.12.2023 की रात्रि को 01 इन्टरनेशनल नम्बर वादी के व्हाटस एप नम्बर पर आयी कॉल के माध्यम से कॉलर जोकि स्वंय को एक गैंग का सदस्य बता रहा था, के द्वारा वादी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की घटना कारित की गयी थी । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता सार्थक पुत्र विनित कुमार निवासी पंजाबी कालौनी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर है । प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सार्थक द्वारा बताया गया कि करीब दो महिने पहले मैं दिल्ली दरबार होटल में खाना खाने गया था जहाँ होटल पर भीड़-भाड़ एवं ठाट-बाट देखकर मोटी रंगदारी लेने की योजना बनाई । योजनानुसार पहले मैने होटल मालिक का मोबाईल नम्बर लिया तथा व्हाटसएप के माध्यम से इन्टरनेशनल नम्बर से कॉल करके 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी ।


*बरामदगी का विवरण–*

✅ 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

✅ 01 मोबाइल फोन रेडमी



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...