बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

*एसडीएम मोनालिसा ने सील किया राशन से भरा गोदाम*


मुज़फ्फरनगर।- एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने जबसे तहसील का चार्ज लिया है वह लगातार कार्यवाही करती चली आ रही है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा को सूचना मिली कि तहसील बुढाना में चौधरी ट्रेड्स नाम से एक गोदाम में सरकारी खाद्यान (चावल) रखा हुआ है सूचना पाकर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक, सहायक मंडी निरीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए और जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को स्थति से अवगत कराया जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जिला पूर्ति अधिकारी मुज़फ्फरनगर, ए. आर.ओ. विकास, अमित, ए.एम.ओ. मुज़फ्फरनगर को मौके पर भेजकर जांच करने के निर्देश दिए यह जांच रात 12 बजे तक चली और सेम्पल भरकर सेम्पल को जांच के लिए भेजा गया जांच में सरकारी चावल की पुष्टि हुई जिसको तत्काल जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने गोदाम को सील कर दिया। आज पुन: जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी बुढाना की उपस्थिति में जिला पूर्ति अधिकारी मुज़फ्फरनगर व उनकी टीम ने गोदाम में स्थित सरकारी चावल की जांच की और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को प्रेषित की गई है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने बताया कि यह कार्यवाही जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर की गई है। जिले से जिला पूर्ति अधिकारी व उनकी टीम के साथ संयुक्त रूप से गहनता से जांच की गयी है। सरकारी राशन की कालाबाजारी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके विरुद्ध नियमो के अंतर्गत वैधानिक  कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...