मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये स्थानों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल  आवंटित किया गया है। आवंटित केन्द्रीय पुलिस बल का दिनांक 29.02.2024 से जनपद में आगमन हो जाएगा, इसी के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस बल के रुकने के लिए विभिन्न कॉलेजों/विद्यालयों का चयन किया गया है जिससे बाहर से आने वाले पुलिस बल को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके तथा किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी न हो।  आज दिनांक 27.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये मोटर ड्राइविंग कॉलेज मेरठ रोड़ (थानाक्षेत्र सिविल लाईन में स्थित) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोदय द्वारा कॉलेज में शौचालय, स्नान गृह, भोजनालय व गैस, बिजली, प्रकाश, शुद्ध पेय-जल आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जहां-जहां कुछ कमियां पायी गयी है उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर सन्त प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...