मुजफ्फरनगर । देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते आज यानी बुधवार के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैट द्वारा की गई घोषणा जिसमें सभी जनपदो मे ज़िलाधिकारी के ऑफिस का ट्रैक्टरों से घेराव की लिए कहा था। भाकियू के चलते कचहरी परिसर में चल रहा धरने पर एक किसान द्वारा अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क के लगाई आग लगा ली। इसके बाद मंची भगदड़ के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर किसान को लिया हिरासत में भेजा और जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। घायल किसान बृजपाल थाना भोराकला जैदपुरा गढ़ी का रहने वाला है।
पुलिस ने मौके पर बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय भेज दिया। बुजुर्ग किसान ने बुढ़ाना के पीएनबी बैंक पर परेशान करने का आरोप लगाया। चौधरी नरेश टिकैत ने किसान की इस हरकत पर खेद जताया और कहा किसान को ऐसा नही करना चाहिए था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें