मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

दिल्ली सीमा पर तनाव : पुलिस पर पथराव के बाद आंसूगैस के गोलों की बौछार

 



नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रोटेस्ट के बीच किसान और जवान आमने-सामने हैं। पुलिस पर पथराव किया गया तो पुलिस ने कई बार आंसू गैस के गोले छोड़े। आंसूगैस के गोलों के कारण किसान एक बार पीछे हटे, लेकिन धुंआ कम होते से किसान तुंरत सामने आ गए। शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तो पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट गया। दिल्ली की सीमाओं पर जाम है। मौके पर अभी हजारों किसान, फतेहगढ़ साहिब से पांच हजार से अधिक ट्रैक्टर अभी रास्ते में हैं। यूपी गेट के सर्विस रोड को खोद दिया गया है। शंभू बॉर्डर पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली कूच को लेकर बयानबाजी की वजह से पुलिस ने कार्रवाई की। गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया है। किसानों को दिल्ली की ओर मार्च करने से रोकने के उपायों के तहत पुलिस ने सड़क पर कंक्रीट के स्लैब रख दिए। किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने इन स्टेशनों को बंद कर दिया है। राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन स्टेशन बंद, जनपथ और बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इन मेट्रो स्टेशनों के गेटों को सुरक्षा करणों के बंद किया गया है। बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य तौर पर खुले हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...