देवबंद । दारुल उलूम देवबंद का सेक्युलर चेहरा एक फतवे से बेनकाब हो गया है। गजवा ए हिंद के संबंध में एक व्यक्ति ने पूछा था कि क्या हदीस में इसका कोई जिक्र है? दारुल उलूम देवबंद ने इसके जवाब संख्या 9604 में साहिहसीता की पुस्तक सुन्नन अल-नसाई का हवाला देते हुए कहा कि इसमें गजवा ए हिंद को लेकर एक पूरा चैप्टर है। इस फतवे में कहा गया इसमें हजरत अबू हुरैरा (पैगंबर मोहम्मद साहब के करीबी रहे) से एक हदीस सुनाई गई है। इसमें उन्होंने गजवा ए हिंद पर कहा कि मैं इसमें लडूंगा और अपनी सभी धन संपदा को इसमें कुर्बान कर दूंगा। मर गया तो महान बलिदानी बनूंगा। जिंदा रहा तो गाजी कहलाऊंगा। हजरत मोहम्मद साहब ने इस संबंध में भविष्यवाणी भी की थी। फतवे में किताब को प्रिंट करने वाली कंपनी का भी नाम भी शामिल है। अब दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ इसे लेकर आवाज उठ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें