मुजफ्फरनगर । प्रेम विवाह को लेकर संघर्ष में जीजा और साले की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार थाना रतनपुरी के ग्राम फुलत में अनुसूचित जाति जाटव समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई । इस घटना में दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है ।
मृतक १. अंकित पुत्र राजू
२. रोहित पुत्र हरिमोहन
घायल १. हरिमोहन
२. राहुल पुत्र हरिमोहन
हिरासत में १. राजू
२. मोनू पुत्र राजू
३. गोवर्धन (हरिमोहन का भाई)
प्रथम दृष्टिया मृतक अंकित द्वारा हरिमोहन की पुत्री से प्रेम विवाह किया गया था जिससे दोनों पक्षों में क़शीदगी बनी हुई थी। आज दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया जिसने दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई ।
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौक़े पे शांति व्यवस्था क़ायम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें