सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

उत्तराखंड विधानसभा सत्र : घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक प्लान

 


देहरादून। पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया, 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके तहत, सत्र जारी रहने तक वाहनों को नए रूट पर चलाया जाएगा। यहां जानिए कैसे होगा यातायात का प्रबंधन, सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रगति विहार शास्त्रीनगर बाईपास डिफेंस कालोनी और विधानसभा तिराहा पर बैरियर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस ने डायवर्जन प्वाइंट भी बनाए हैं।



यातायात प्लान की विशेषताएं:

 बैरियर प्वाईंट:

Uttarakhand Assembly Session के दौरान क्या रहेंगे डायवर्जन प्वाइंट:

 अन्य जानकारी:

यातायात प्लान की विशेषताएं:

– विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान बदला जाएगा। जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं और वाहनों को नए मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। 


 बैरियर प्वाईंट:

1. प्रगति विहार बेरियर

2. शास्त्रीनगर बैरियर

3. बाईपास बैरियर

4. डिफेंस कॉलोनी बेरियर

5. विधानसभा तिराहा बैरियर


Uttarakhand Assembly Session के दौरान क्या रहेंगे डायवर्जन प्वाइंट:

– सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

– यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हर्रावाला, और नयागांव पर रोका जाएगा।

– देहरादून से हरिद्वार / ऋषिकेश / टिहरी / चमोली जाने वाले वाहनों को नेहरू कॉलोनी । फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

– धर्मपुर चौक से आई०एस०बी०टी० की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आई०एस०बी०टी० की ओर भेजा जाएगा।

– मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा।

– मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।

 अन्य जानकारी:

– प्रत्येक सम्भावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और उनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे।

– जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा।

यातायात दबाव होने की स्थिति में, डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजी जाएगी। आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है और डायवर्ट किए गए यातायात को सामान्य किया जा सकता है।

इस प्लान के तहत, यातायात को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। इससे विधानसभा सत्र के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में वृद्धि होगी और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सकेगा।

यह यातायात प्लान विधानसभा सत्र के दौरान शहर में लोगों को अधिक सुरक्षित महसूस कराएगा और वाहनों के बीच यातायात को संचालित करने में मदद करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...