लखनऊ । जयंत चौधरी की वापसी पर अखिलेश ने हार मान ली है। रालोद के गठबंधन की अटकलों पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है, उसे किसको कब शामिल करना है, कब खरीदना है, सब पता है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) की खिचड़ी पक चुकी है। बताया जा रहा है कि रालोद को मंत्री पद के साथ दो लोकसभा और एक राज्य सभा सीट दी जाएगी और एनडीए में शामिल होने की घोषणा जल्द अंदर होगी। जयंत चौधरी की चुप्पी पर सियासी गर्माहट बढ़. हुई है। जयंत सिंह की तरफ से इस पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी 12 फरवरी को बीजेपी गठबंधन का हिस्सा होंगे। इशके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने साफ इशारा किया है कि 12 फरवरी तक जयंत के एनडीए में आने का ऐलान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सपा भी टूटेगी और इसका एक बड़ गुट एनडीए में आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें