बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

दिव्यांगजनो को किये गये ट्राईसाइकिल, कृत्रिम हाथ/पैर, वैशाखी, कान की मशीन एवं व्हीलचेयर का वितरण

 

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा नुमाईश मैदान में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ निःशुल्क ट्राईसाइकिल-135, व्हीलचेयर-09, वैशाखी-100 जोडा. कान की मशीन-09 एवं तीन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ/ पैर वितरण किया गया। साथ ही पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान के 30 स्वीकृत पत्र एवं ओ लेवल के पांच व सीसीसी के 7 प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। समारोह का शुभारम्भ मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। बाल कल्याण समिति के डा० राजीव कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया। मा0 राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचना चाहिये व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीर पाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...