सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर जिले के देहात में फर्जी चिकित्सक हुए जानलेवा , छापेमारी के नाम पर खानापूर्ति


 मुजफ्फरनगर। खतौली मे सीएमओ के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्स्क पर मोहल्ला सराफान में झोलाछाप के विरुद्ध शिकायत पर मोहम्मद शाहवेज़ के क्लिनिक पर औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी वैध पंजीकरण/डिग्री तथा अन्य कोई संतोषजनक जवाब ना देने के कारण क्लिनिक को नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए सील करने की कार्यवाही की गई। खतौली में ऑपरेशन के दौरान महिला की आंत काटने की आरोपी झोलाछाप डॉक्टर रातों-रात अपने क्लिनिक पर लगे बोर्ड को उतारने के अलावा अपना पूरा थियेटर उखाड़ कर भूमिगत हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला इस्लामनगर में झोलाछाप महिला डॉक्टर की हकीकत जानने के लिए छापामार कार्यवाही की, लेकिन मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को झोलाछाप महिला डॉक्टर का कोई सुराग नहीं मिल सका।

अलबत्ता मोहल्ले वालों ने आगे आकर झोलाछाप महिला डॉक्टर के मरीजों की जिंदगी के साथ किए गए खिलवाड़ की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोबीन का आरोप है कि बीती 17 फरवरी को गर्भ में पांच माह का बच्चा मृत होने का पता चलने पर उसने अपनी पत्नी अंजुम को मोहल्ले में ही क्लिनिक चलाने वाली एक महिला डॉक्टर को दिखाया था।


महिला चिकित्सक ने पत्नी अंजुम की जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह देकर पांच हज़ार रुपए एडवांस जमा कराए थे। मोबीन का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ही महिला डॉक्टर ने पत्नी अंजुम की हालत बिगड़ने का हवाला देकर इसे मेरठ रैफर कर दिया था। मेरठ अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन करने के दौरान महिला डॉक्टर ने पत्नी अंजुम की आंत काट दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...