शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

मौलाना तौकीर के भाषण के बाद बरेली में तोड़फोड़ व तनाव

 


बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के भड़काऊ बयानों के बाद शहर में पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जुमे की नमाज के बा मौलाना ने तकरीर देते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी, धामी और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भडकाऊ भाषण देते हुए कहा कि अब मुसलमान किसी बुल्डोजर एक्शन को सहन नहीं करेंगे। तौकीर रजा ने यह भी धमकी दी, 'अगर कोई हम पर हमला करेगा तो हम उसे जान से मार देंगे। यह हमें कानूनी अधिकार है।' रजा के भड़काऊ बयान के बाद शहर में तोड़फोड़ हिंसा शुरू हो गई। भड़काऊ नारेबाजी का विरोध करने पर भीड़ ने मार्केट पर पत्थरबाजी कर दी। इसमें कई दुकानदार घायल हो गए। पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया और फिर रिहा कर दिया।मौलाना ने हल्द्वानी में अवैध निर्माण गिराने पर कहा, 'धामी पागल हो गया है। सुनवाई का मौका दिए बिना सीधे मदरसे- मस्जिद पर बुल्डोजर चलवा दिया। अब अगर तुम हमारे घरों पर बुलडोजर चला दोगे तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...