मुजफ्फरनगर । 31 जनवरी को अभियुक्त द्वारा किंग्सविला होटल में की गयी थी युवक की हत्या, अभियुक्त की आर्थिक सहायता व संरक्षण देने वाले बहन, बहन का मंगेतर व बहनोई गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुरस्कार घोषित हत्यारोपी अभियुक्त को सहायता व संरक्षण देने वालों के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही, अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिए गए हैं। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता व 02 अभियुक्तों को घासीपुरा कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पुरस्कार घोषित हत्यारोपी द्वारा प्रयोगार्थ डेबिट कार्ड व मोबाइल बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 31 जनवरी की रात्रि को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर स्थित किंग्सविला होटल में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में अभियुक्त आयुष धामा उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली जनपद बागपत द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 01 युवक निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या करने की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त घटना के उपरान्त फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनांक 11.02.2024 को पुरस्कार घोषित अपराधी आयुष धामा उपोरक्त को थाना मन्सूरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड घायल/गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त आयुष धामा हत्या करने के उपरान्त फरार हो गया था, इस दौरान उसकी बहन, बहन के मंगेतर व बहनोई द्वारा उसकी आर्थिक सहायता की गयी तथा इन्ही के द्वारा अभियुक्त को संरक्षण देते हुए राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में छिपा कर रखा था। आज दिनांक 13.02.2024 को मन्सूरपुर पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त को सहायता व संरक्षण देने पर तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* दीप्ती धामा पुत्री देवेन्द्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली, जनपद बागपत। (अभियुक्त की बहन)
*2.* आशीष दुबे पुत्र शेषनारायण दुबे निवासी आदर्श कॉलोनी थाना मोदीनगर, गाजियाबाद। (अभियुक्त की बहन दीप्ती उपरोक्त का मंगेतर)
*3.* अर्जुन मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद। (आशीष दुबे उपरोक्त का बहनोई)
*बरामदगी-*
▶️ 01 डेबिट कार्ड (जिससे पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय धन निकासी की गयी थी)
▶️ 01 मोबाइल (जिससे पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय प्रयोग किया गया था)
*अपील-* अपराधियों को सहायता व उन्हे संरक्षण न दें, ऐसा करना कानूनी जुर्म है। यदि किसी के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है तो मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध भी कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें