बिजनौर । पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बिजनौर के नूरपुर धमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गांव मुरहाट निवासी दो सगे भाई कुलवंत(25) व बिटटू(19) पुत्रगण मलूक सिंह शनिवार की रात करीब दो बजे बाइक से धामपुर नूरपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह गांव ढेला अहीर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें