शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

पेपर लीक के कारण यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द


लखनऊ । पेपर लीक के चलते योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। 6 माह में दोबारा पूरी तैयारी के साथ परीक्षा आयोजित की जाएइ। 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस भर्ती को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 6 माह बाद आयोजित कराई जाएगी। योगी सरकार ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में अभ्यार्थियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है। राजधानी लखनऊ में पेपर लीक मामले पर प्रदेश भर से आए अभ्यार्थियों का इको गार्डन में प्रदर्शन जारी है। इन अभ्यर्थियों के साथ उनके अध्यापक भी बराबर का साथ दे रहा हैं। भर्ती बोर्ड से मिलने के लिए अभ्यर्थियों का जो 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया उनमें पांच कोचिंग टीचर थे और दो अभ्यर्थी थे।

लखनऊ के ईको गार्डन में हजारों की संख्या में पहुंचे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा रद्द होकर फिर से होनी चाहिए। शनिवार को इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिपाही भर्ती परिक्षा को रद्द कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...