शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

अमिताभ बच्चन ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई

 


अयोध्या। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। 

अमिताभ बच्चन ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, 19 दिनों के भीतर वे दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं, इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे, भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया, ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया, सुरक्षा के मद्देनजर आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार त्रिपाठी भी साथ रहे , रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे , उन्होंने सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...