शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना मे जिले के 79 बाल वैज्ञानिको का चयन


मुजफ्फरनगर । इन्सपायर अवार्ड मानक योजना मे जिले के राजकीय, आशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयो के कुल 79 बाल वैज्ञानिको का चयन हुआ। सहारनपुर मण्डल मे जिला मुजफ्फनगर मे 79, सहारनपुर जिले से 13 व शामली जिले से 04 बाल वैज्ञानिको का चयन हुआ। 

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जिला प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत विद्यालयो से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे जिसमे प्रत्येक विद्यालय के पाँच विद्यार्थियो ने अपने आईडिया को सबमिट किया था। जिला मुजफ्फरनगर से विभिन्न विद्यालयो के 79 विद्यार्थीयो के आईडिया का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है, चयनित विद्यार्थियो को म़ॉडल बनाने और प्रदर्शनी मे प्रस्तुतिकरण के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशी उपलब्ध कराई जा रही है यह धनराशी सीधे विद्यार्थियो के बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से स्थानान्तरण की जाती है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक मुझफ्फरनगर डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि इतनी अधिक संख्या मे जनपद के होनहार बाल वैज्ञानिको का चयन होना हमारे जनपद के लिए सम्मान का विषय है। इन्सपायर आवार्ड मानक योजना भारत सरकार की एक अनुपम योजना है जिसमे शासन से प्राप्त 10,000 रुपये की सहायता से विज्ञान शिक्षको के निर्देश मे बाल वैज्ञानिक अपने नवाचारी आईडिया को मूर्त रुप देते है और उसका प्रदर्शन जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी मे किया जाता है।  प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार के निर्देशन मे सभी चयनित 79 विद्यार्थियो और उनके विज्ञान शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे हमारे विद्यार्थो द्वारा बनाये गये मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। 

अजय कुमार, प्रतिभा, कृष्णा, संजीत कुमार कटारिया, निशांत, पलक, आरुषी गुप्ता, भावी, आदित्य राठी, गौरांग गर्चा, खुशी, शिवांक, सृष्टी, अभिजीत धामा, सागर कुमार, अक्षांत सिंह पंवार, पलक धीमान, रुबी देवी, बादल, अर्शी, गगन कुमार, कनिष्का, आयान, खुशी, हीना प्रवीन, मानवी बालियान, आध्या, यश कुमार पाल, नेहा, उस्मान, निशा, अक्ष, नंदनी, वंशिका पंचाल, मौहम्मद अजमल, ख्याती ठकरान, सागर, प्रसंग धीमान, तनवी, सक्षम, इरम, नाजिया, आर्शी, वर्तिका, अमन कुमार, आयुष्मान, श्रेया गर्ग, चिंकी, भव्य कुमार, अथर्व सिंह, आर्यवीर सिंह पवार, शरद शर्मा, गगन कुमार, तनु, कनिष्क गर्ग, वंशिका, अंजली, खुशी, नंदिनी अग्रवाल, मुस्कान, युवराज, आकृष्ट सैनी, नीशू, अभिमन्यु पाल, मौ. सादिक सैफी, वंशिका सिंह, अनुकल्प, आलोकिक, वैभव कुमार, अभिमन्यु पुन्डीर, मौ. इब्राहिम, आर्यन कर्णवाल, सत्यम कुमार, साक्षी, शिवम शर्मा और वंशिका रानी का चयन हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...