मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन, पूर्व ईओ सहित 5 कर्मचारियों से राजस्व वसूली के आदेश जारी

 


मुजफ्फरनगर । जिले की मुजफ्फरनगर नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर लगाए गए आरोपों के चलते नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सहित पांच लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, वहीं प्रशासन को इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है। 

अक्टूबर 2023 में लोकायुक्त ने अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विकास सैनी, तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस राठी, लिपिक प्रवीण कुमार और लिपिक गोपीचंद वर्मा पर लगाए गए आरोपों में दोषी मानते हुए उनपर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका को हुए आर्थिक नुकसान की स्थिति का आकलन कराकर राजस्व की वसूली के भी आदेश जारी कर शासन से रिकवरी करने का फरमान सुनाया है। इस के लिए जिला प्रशासन को 7 दिन का समय दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...