मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट के पास थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर अचानक से एक बस और कार में भीषण आग लगने से चार लोग जिंदा जल गये। आग लगने के बाद बस की सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
एसएससी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। कार में चार लोगों के शव दिख रहे हैं। पांचवा शव भी हो सकता है। मगर, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें