मुजफ्फरनगर । पंजाब राज्य से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही लगभग 22 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त कर 2 अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। 402 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक को जब्त कर लिया।
बुढ़ाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को परासौली पुलिस चौकी के सामने से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 22 लाख रूपये कीमत की 402 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता सतनाम पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम मलीया थाना सदर जनपद तरनतारण पंजाब व गुरुसेवक पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम मलीया थाना सदर जनपद तरनतारण पंजाब बताए गए हैं।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 402 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू मार्का फोर सैल इंन पंजाब ( कीमत करीब 22 लाख रूपये )।
✅ तश्करी में प्रयुक्त 01 ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग पंजाब राज्य से अवैध शराब भरकर लकडी के बुरादो के कट्टो के नीचे छिपा कर पंजाब से हरियाणा, उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार राज्य लेकर जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए हम लोग ट्रक के ऊपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थें। हम लोग यह शराब भंवरलाल पुत्र नामालूम निवासी उदयपुर राजस्थान व गोल्डी पुत्र नामालूम निवासी पटियाला पंजाब के कहने पर पंजाब से भरकर बिहार ले जा रहे थें। जिसको पहुचानें के लिए हमे पैसें दिए जाते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें