शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

लोकसभा 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : कपिलदेव अग्रवाल




 मुजफ्फरनगर । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का रिकार्ड बनाना है।

जनपद गाजियाबाद में आयोजित "लोकसभा 2024 - योजना बैठक (पश्चिम क्षेत्र)" को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि आज पूरा देश मोदी मय है। जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। वहीं, यूपी में योगी सरकार ने सुशासन और कानून का राज स्थापित किया है जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों का आह्वान किया कि पार्टी संगठन की योजनानुसार हमें देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ काम करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम बूथ स्तर पर जीत के लक्ष्य के साथ कार्य करें।

कलस्टर प्रभारी के रूप में बैठक में शामिल हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई पश्चिम क्षेत्र की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 14 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार 6 सीटें हमें नहीं मिल पाई थी, इस बार हम सभी 14 सीटों पर प्रचंड विजय हासिल करेंगे।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को पता है कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसे हमें भारी मतों से जिताना है। पूरे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। फिर भी हमें पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करते हुए आगे बढना है।

बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष यदुवंश, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, राज्य मंत्री यशवंत सैनी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...