मुजफ्फरनगर । कस्बा बुढ़ाना में झगड़े में हत्या जानलेवा हमले में 15 आरोपियों को उम्रकैद व दस, दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बुढ़ाना में गली में चारपाई हटाने को लेकर झगडे में लाठी धारदार हत्यारों से हमला कर रफीक नामक व्यक्ति की हत्या व 8 लोग गंभीर रूप से घायल होने के मामले मे इर्शाद, शकील सहित 15 लोगों को उम्रकैद व दस-दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ऐ डी जे 4 अशोक कुमार की कोर्ट मे हुई अभियोजन को और से विशेष लोक अभियोजक राम निवास पाल ने 10 गवाह पेश कर पैरवी की।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बढ़ाना मे हत्या जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपी इर्शाद,नफीस, फरमान, इरफान, अहसान, शहजाद, यूनुस, अनीस सगी र ,इरफान, परवेज, तहसीन, ढोला ,वकील व शकील को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जाकिर की शिकायत पर मामला दर्ज कर,148,149 302,3o8 आदि धाराओं मे आरोप पत्र कोर्ट मे दाखिल किया गया था। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें