शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर दिल्ली देहरादून हाइवे दो ट्रक और तीन कारों की भिड़ंत में दो की मौत ,15 घायल

 खतौली। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कारों की टक्कर हो गई। जिसमें युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए।


शुक्रवार की रात लगभग 1.30 बजे दून हाईवे पर साक्षी होटल के समीप दो ट्रक और तीन कारों की टक्कर हो गई। चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाया। घटना में श्वेता व सुनील दिल्ली की मौत हो गई।

घायलों की सूची 

प्रयाग , भरत, नताशा , भरत भूषण, जगतपुर दिल्ली 84, अनिल, नवीन जहांगीपुरी दिल्ली 33, दीपक कुतुब विहार दिल्ली , दीपक यादव उत्तमनगर दिल्ली, आकाशदीप आदर्श नगर दिल्ली, बांकेलाल जोगीपुर थाना तिल्हा फैजानपुर बिहार, रोहित पटना बिहार, प्रियांश जगत गंज थाना चैत गंज बनारस, उत्सव सहारनपुर, नरेश बिहार, विकास बनारस, शारूख बनारस, बिलाल सहारनपुर घायल हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...