मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति पचैण्डा रोड द्वारा तीन दिवसीय भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नीरज बंसल ने बताया कि श्री बालासर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा राजस्थान मे स्थित श्री सालासर बालाजी के मुख्य पुजारी सुरेश जी के सानिध्य मे एक फरवरी 2020 को पूर्ण हुई। उसके पश्चात हर वर्ष श्री सालासर बालाजी का भव्य उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह चार दिवसीय वार्षिक उत्सव 13 फरवरी से शुरू होगा। 13 फरवरी दिन मंगलवार को सवेरे 8 बजे बालाजी ध्वज यात्रा हनुमान चौक शामली रोड से शुरू होकर सालासर धाम पचैण्डा रोड पहुंचेगी । 13 फरवरी मंगलवार को ही शाम 4 बजे से मंदिर प्रांगण में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 14 फरवरी को सवेरे आठ बजे सालासर धाम से बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा नगर परिक्रमा के उपरांत वापिस मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस शोभा यात्रा मे 12 डीजे एवं भगवान के विभिन्न रूपों को दर्शाती हुई 14 झांकियां यात्रा में शामिल रहेंगी। नासिक से आई विशेष ढोल पार्टी श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। यात्रा के अन्त में भगवान बालाजी स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों को आर्शीवाद देते चलेंगे। 15 फरवरी को मंदिर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नीरज बंसल के अलावा मंत्री आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, व्यवस्था प्रमुख दिनेश कुमार, विशाल गोयल, राजीव वर्मा, प्रेमपाल सिंह संधावली आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें