गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में 12 वीं के छात्रों को तिलक कर दी परिक्षा की शुभकामनाएं



 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में छात्रों के विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं की सफलता हेतु मंगल कामना करते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या जी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया इसी के साथ कक्षा ११ की छात्राओं ने कक्षा १२ की छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए, वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें छात्रों ने 'बचना ए हसीनों... ' व ‘तेरा सजदा करने'...आदि गानों पर नृत्य, व ‘छात्र जीवन का संज्ञान' विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों व छात्रों के द्वारा अन्य विभिन्न गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसने प्रत्येक को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विदाई समारोह में कक्षा १२ से मिस गोयनका-निकिता सिंह, मिस्टर गोयनका- अंश सिंघल चुने गए। इसके अतिरिक्त मिस्टर डेबोनेयर- शुभ गोयल, मिस एनचेंटिंग स्माइल- सारा राजवंशी, मिस एलिगेंट- रितिका पँवार, मिस्टर फोटोजेनिक-आहन मालिक व् राज गर्ग, मिस फेयरवेल- हरगुन टंडन, मिस्टर फेयरवेल- हरशिव कपूर, मिस्टर क्नो इट आल- अधिराज राठी व् मिस एडोरेबल- शीबा अहमद को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल जी व् श्रीमान शाश्वत गोयल जी ने छात्र-छात्राओं को सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्र जीवन के महत्व को समझें वअनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुँच कर मानव कल्याण के कार्य करें । इसी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने छात्रों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी और साथ ही अपनी अभिलाषा व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी बारहवीं कक्षा के बाद अलग-अलग विषयों की पढ़ाई जारी रखते हुए अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ें और उच्च शिक्षा ग्रहण करके विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करें एवं स्व की आहुति से सर्व के यज्ञ का आह्वान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...