लखनऊ । राजधानी के अर्जुनगंज में योगी आदित्यनाथ के काफिले के साथ चल रही एंडी डेमो गाड़ी पलट गई, जिससे पांच पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों के घायल हो गए हैं। ये हादसा कुत्ते को बचाने में हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। वहीं, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।
हादसे में घायल सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से लोहिया अस्पताल और केजीएमसी में शिफ्ट कर दिया गया है। घायलों में पांच पुलिसकर्मी हैं। बाकी अन्य है। अन्य जो घायल हुए हैं, बताया जा रहा कि वो सभी सड़क किनारे खड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें