गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

मेरठ से मुजफ्फरनगर तक बनेगा 6 लेन हाइवे , मिली मंजूरी

 


मेरठ। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दिल्ली-देहरादून हाईवे को छह लेन बनाने के प्रस्ताव को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। 

इसकी डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक करीब 65 किलोमीटर हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। एनएचएआई ने मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगातार बढ़े वाहनों के दबाव और आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था। तमाम सुधार के बाद प्रस्ताव को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया। प्रस्ताव को लेकर मंत्रालय ने कई तरह के सवाल किए और अंत में हाईवे का चौड़ीकरण कर छह लेन का बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही एनएचएआई को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव एनएचएआई ने मंत्रालय को तीन माह पहले भेजा था। अब एनएचएआई के अधिकारी संबंधित विभागों की टीम तैयार कर सर्वे कराएंगे और शीघ्र ही इसकी डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को भेजेंगे। परियोजना के प्रथम चरण में मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर के बीच करीब 65 किमी लंबे हाईवे का चौड़ीकरण कर छह लेन का बनाया जाएगा। इसके बाद मुजफ्फरनगर से आगे का चौड़ीकरण किया जाएगा।

भाजपा के टिकट हुए फाइनल, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान फ़ाइनल

 


नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश के कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए । जिनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, बस्ती से हरीश द्विवेदी, बांसगांव से कमलेश पासवान, खीरी से अजय मिश्रा ट्रेनी, एसपीएस बघेल आगरा, राजकुमार चाहर फतेहपुर सिकरी, मुजफ्फरनगर से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजय बालियान ,अमेठी से स्मृति ईरानी ,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कन्नौज से सुब्रत पाठक सहित नाम की घोषणा सूत्रों के मुताबिक की गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक हो रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति के सदस्य शामिल हो रहे हैं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है।
इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 125 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बैठक में 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि कमजोरी श्रेणी वाली सीटों पर पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार घोषित कर देगी। इसके अलावा जो लिस्ट जारी होगी, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नाम भी हो सकते हैं। पार्टी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। बुधवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। बैठक में महिला केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य महिला उम्मीदवारों को कहां से उतारा जाए। इस पर विस्तार से मंथन हुआ है। 2019 के चुनाव में 53 महिलाएं भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरी थीं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। इसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले कुछ दिनों में जारी कर सकती है।

गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे को सही ठहराया,कोई भी कार्यवाही हुई तो जाएंगे अदालत : दारुल उलूम


 देवबंद (सहारनपुर)। दारुल उलूम की सुप्रीम पावर कमेटी मजलिस-ए-शूरा की बैठक में सदस्यों ने गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कोई कार्रवाई दारुल उलूम पर होती है तो संस्था अदालत का रुख करेगी। इतना ही नहीं संस्था की वेबसाइट को बंद नहीं किया जाएगा। पहले की तरह ऑनलाइन फतवे दिए जाते रहेंगे। संस्था द्वारा प्रशासन को दिए जवाब पर भी शूरा सदस्यों ने संतुष्टि जताई। बैठक में शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी किए जाने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।दारुल उलूम के अतिथिगृह में बुधवार से शुरू शूरा की दो दिवसीय बैठक में सदस्यों ने संस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे के मामले में भविष्य में कोई भी कार्रवाई हुई तो उसका कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा।

बताया कि बैठक में शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी करने और छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने के लिए सख्त नियम बनाने की बात कही है और एक निर्धारित सीमा से अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को परीक्षाओं में शामिल न किए जाने का फैसला किया गया है।दारुल उलूम की वेबसाइट पर गजवा-ए-हिंद को वैध बताने वाले फतवे पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने घोर आपत्ति जताई थी। आयोग ने डीएम व एसएसपी को संस्था के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा था। अधिकारियों ने दारुल उलूम पहुंचकर पूरे मामले में जानकारी ली थी। बाद में संस्था ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए फतवे को नौ साल पुराना बताया था।जवाब में संस्था ने कहा था कि उक्त फतवा वर्ष 2015 में दिया गया था और यह एक किताब में दी गई हदीस के हवाले से एक शख्स द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया गया था। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि फतवा प्रकरण में जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेज दी है। आयोग के निर्देशों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 मार्च से बदल जाएंगे फास्टैग, LPG सिलेंडर से लेकर GST के ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 


नई दिल्ली । नए माह की शुरुआत के साथ ही नए रूल्स लागू हो जाते हैं। कल 1 मार्च है और कल से पैसों और आपके बजट से जुड़े कई नियम बदल रहे हैं। नियम बदलने के साथ ही आपके बजट, आपकी जेब पर भी असर दिखेगा। 1 मार्च से लागू होने वाले नियमों में फास्टैग, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एलपीजी गैस सिलेंडर और जीएसटी जैसे कई बड़े अपडेट शामिल हैं।


*रसोई गैस के दाम में हो सकता बदलाव:*


हर माह की पहली तिथि को तेल कंपनियां रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत तय करती है। चूंकि चुनाव नजदीक है तो आम लोगों को राहत महसूस हो इसलिए सरकार इन कंपनियों से रेट में गिरावट करने को कह सकती है ताकि महंगाई के मुद्दे पर उनके पास जवाब हो। ऐसे में उम्मीद है कि 1 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कुछ बदलाव कर सकती हैं।


*जीएसटी (GST) के नियम में हो रहा बदलाव:*


चुनावी मौसम में केंद्र सरकार ने जीएसटी के नियमों (GST Rules Changing From 1 March 2024) में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। नए नियम के मुताबिक अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान (e-Invoice) के ई-वे बिल (e way Bill) जनरेट नहीं कर पाएंगे। यह नियम शुक्रवार, 1 मार्च से लागू हो जाएगा।

*फास्टैग (Fastag) के नियम में हो रहा बदलाव:*

फास्टैग (Fastag) के नियमों में बदलाव करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसमें केवाईसी (KYC) को अपडेट करना जरुरी कर दिया है। ऐसे में फास्टैग में केवाईसी अपडेट कराने की आज अंतिम दिन है। अगर आज भी आप अपडेट नहीं कराते हैं तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपके फास्टैग को निष्क्रिय कर देगा।

*एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के नियम में हो रहा बदलाव:*

1 मार्च से हो रहे बड़े बदलावों में एक बदलाव देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव से भी जुड़ा है। नए नियम के मुताबिक बैंक अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के रूल में 15 मार्च से बदलाव करने जा रहा है। इस सम्बन्ध में बैंक जानकारी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए दे रहा है।

*सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम:*

1 मार्च से सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम भी लागू हो जाएंगे। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जिसके अनुसार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर गलत सूचना डालने पर भारी जुर्माना देना होगा। इसलिए लोगों को इस बारे में जानना बेहद जरुरी हो गया है कि 1 मार्च से सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


 मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप बीच सड़क में खडे़ कैंटर में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ।

क्षेत्र के गांव सिकरेड़ा निवासी ऋतिक (18) अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से मीरापुर जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही गांव के निकट दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर पहुंचा तो सड़क के बीचों बीच खड़े एक कैंटर में बाइक पीछे से घुस गई हादसे में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से ही केंटर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में पूर्व एमएलसी ऋषिपाल गौतम का निधन

 


मुजफ्फरनगर। बसपा से पूर्व एमएलसी और जिलाध्यक्ष रहे ऋषिपाल गौतम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 साल के साथे। मेरठ के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

शहर के रैदासपुरी निवासी ऋषिपाल गौतम लंबे समय तक बसपा के जिलाध्यक्ष रहे। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबियों में उनकी गिनती होती थी। उन्हें बसपा ने उत्तराखंड, हरियाणा का प्रभारी भी बनाया था।

बुढ़ाना मेंं झगड़े में हत्या जानलेवा हमले में 15 आरोपियों को उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । कस्बा बुढ़ाना में झगड़े में हत्या जानलेवा हमले में 15 आरोपियों को उम्रकैद  व दस, दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बुढ़ाना में गली में चारपाई हटाने को लेकर  झगडे में लाठी धारदार हत्यारों से हमला कर रफीक नामक व्यक्ति की हत्या व  8 लोग गंभीर रूप से घायल होने के मामले मे इर्शाद, शकील सहित 15 लोगों को उम्रकैद व दस-दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ऐ डी जे 4 अशोक कुमार की कोर्ट मे हुई अभियोजन को और से विशेष लोक अभियोजक राम निवास पाल ने 10 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बढ़ाना मे हत्या जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपी इर्शाद,नफीस, फरमान, इरफान, अहसान, शहजाद, यूनुस, अनीस  सगी र ,इरफान, परवेज, तहसीन,  ढोला ,वकील व शकील को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जाकिर  की शिकायत पर मामला दर्ज कर,148,149 302,3o8 आदि धाराओं मे आरोप पत्र कोर्ट मे दाखिल किया गया था। एम  रहमान

भारत के सौ शक्ति शाली लोगों की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल


देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में जगह मिली है। सौ सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के 61वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल की सूची में सीएम धामी भारतीयों में 93वें नंबर पर थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराकर और सख्त नकल विरोधी कानून बनवाकर उन्हें विशेष पहचान मिली। बता दें, कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट मिलते ही सोशल मीडिया में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम को वाहवाही मिली थी। नामी शख्सियत से लेकर सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर ने यूसीसी के ड्राफ्ट पर सीएम धामी के फैसले की जमकर तारीफ की। यूनिफॉर्म सिविल कोड एक्स पर ट्रेंड करता रहा।

होली चाइल्ड में खेल उत्सव में दिखी बच्चों की प्रतिभा


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ईश्वर स्वरूप छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हें बच्चों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के कक्षा- नर्सरी से कक्षा- 9 तथा कक्षा-11 के विद्यार्थियों ने बडे ही उमंग तथा उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। 

वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) में निम्नलिखित खेलों शतरंज, कैरम, बेड मिन्टन, खो-खो, लाठी प्रदर्शन, मार्शल आर्ट, बाध दौड, एडु-स्पोर्ट, फ्राॅग दौड, 100 मीटर और 200 मीटर को सम्मिलित किया गया। 


नर्सरी, एल0के0जी0 तथा यू0के0जी0 में फिनिसिंग रेस करायी गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नर्सरी से आरव सहरावत, सैफी खान, अवन्या, प्रियांशु, एल0के0जी0 से अनन्या धीमान, राधे कश्यप, अब्दुला जैद, आहिल, यू0के0जी से अभय, अविराज, अभिनव, आर्यन। 

कक्षा-1, 2, 3 में फ्राॅग जम्प रेस करायी गयी, जिसमें आतिफ, रूद्र भारद्वाज, शिदरा त्यागी, अजमी ने प्रथम स्थान, मौ0 तविश, हुमेरा, अविश ने द्वितीय स्थान तथा मानव, स्वान, आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा-4 तथा 5 में कैरम तथा खो-खो प्रतियोगिता करायी गयी। कैरम में प्रथम स्थान मौ0 अन्सारी तथा राधिका, द्वितीय स्थान खुशी तथा अहम तथा तृतीय स्थान अभिनव तथा देवांश। खो-खो में अरनव, शिव, शिवांश, मौ0 असद अन्सारी, निहाल, कुनाल, लवि, कार्तिक, अवन्तिका, रिया पाल, विधि, अनोखी, पूर्वी, प्रियंका, वैष्णवी, संतोषी, आरूषी, वंशिका विजय रहें। कराटे कक्षा-1 से 5 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनन्त कुमार, शिवांश, हामिद, अदिति, प्रियांशी, आश्विका, द्वितीय स्थान रूद्र, देव, अरनव, पखुडी, अनोखी, विधि और तृतीय स्थान सूर्यांश, आयुष, शिवांश, प्रियांशी, विधि, शिवि रहें। 

लाठी प्रदर्शन (सिलम्बम), परी दहिया, वैष्णवी शुक्रालिया, नैना, हर्षित गुप्ता, दिव्यांश सहरावत तथा रिहान सैफी, उकृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा-6 से 11 तक के विद्यार्थियों की खो-खो बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता करायी गयी। प्रथम स्थान पर खो-खो में अन्नु, भावना, उमम, कनिका, निहारिका, पलक, चित्रा, वंदना, यशी, अनन्त, सैम, कार्तिक, प्रशान्त, विशाल, आरव, मान, आदित्य।

कैरम में परी सहरावत, लक्की, प्रिन्स, मनीष, मोनू, मोहिन, शतरंज में वंशिका, अर्पित पंवार, कराटे में परि दहिया, प्रज्ञा गलहोत, अर्चित, नैतिक रूहेला, बैड मिन्टन में आफिया, अंशिका, अन्नु सिंह, अजय, सार्थक, शान्तनु, अनन्त, अर्श। द्वितीय स्थान पर खो-खो में अक्सा, इकरा, अवनि, जानवी, अंशिका, यशिका, अदिबा, दिपांशी, खुशी, रजत, समद, वासु, अनमोल, अनमोल दहिया, समर्थ, पियूष, मोमिन, कैरम में निश्बा, युवराज, समद, अर्जुन, अरमान सैफी, क्रिश, शतरंज में अनमोल, कराटे में वैष्णवी, परी सहरावत, युग, दिव्यांक, बैडमिन्टन में इकरा, यशी गुप्ता, जैकी, आर्यन, राज खाटियान, अंशु, तृतीय स्थान पर खो-खो में नैना, अक्षिता, जिया, सादिन, रिया, परी, निकिता, सुभारती। कैरम में अक्सा, वंशिका, अभिजीत, कार्तिक, हिमांशु, आयान। शतरंज में अभिनन्दन। कराटे में राधिका, वंशिका, अंशु, हर्षित गुप्ता। बैड मिन्टन में सादान, मान, वंश, सन्नी, सोबान। 

प्रत्येक गेम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों व प्रधानाचार्य द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण-पत्र देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलों में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी बडे ही खुश और उत्साहित दिखे। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल भी विद्यार्थियों का अभिन्न अंग है, खेल द्वारा मनुष्य का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास होता है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक दिन कुछ सीमित समय खेलों में भी देना चाहिए।  वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, नितिन बालियान, रीना चैहान, इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, शुभम कुमार, रूपेश कुमार, अमित धीमान, धीरज बालियान आदि समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

श्री राम कालेज के प्रवक्ता ने जीता कांस्य पदक


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने राष्ट्रीय जु-जित्सु चैम्पियनशिप 2024 में जीता कांस्य पदक 

श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में देहरादून के मल्टीपर्पज इंडोर हॉल, परेड ग्राउंड में खेली गई राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप में +94 किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप प्रतियोगिता दिनांक 23 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 को देहरादून के मल्टीपर्पज इंडोर हॉल, परेड ग्राउंड में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्ग में पूरे देश से लगभग 1100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा 94 किग्रा भार वर्ग में 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विश्वदीप कौशिक ने +94 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

  राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विश्वदीप कौशिक को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विश्वदीप कौशिक के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता भी अपनी शिक्षण के अलावा अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है। 

विश्वदीप कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को दिया। 

इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष, रवि गौतम, मानव संसाधन प्रबंधक, पंकज कुमार, बाहय प्रवेश समन्वयक कपिल धीमान तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण कुमार, आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह अचानक ग्राम चांदपुर में पहुंच गए एवं वहां हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने लगे अचानक पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के आगमन से ठेकेदारों एवं अन्य क्षेत्र वासियों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के अचानक आने से हड़कंप मच गया मुजफ्फरनगर के चांदपुर में निर्माणाधीन जीआईसी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय और स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने कड़े निर्देश जारी किए की गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप ही निर्माण कार्य किया जाए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उल्लेखनीय है मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह निरंतर विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच जाते हैं एवं वहां पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देश भी देते हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के अचानक पहुंचने से जहां निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है वहीं गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुरूप कार्य भी हो रहा है ग्राम ऋषियों ने दिल खोलकर लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की प्रशंसा की। 

दुनिया के सबसे बड़े 37.5 किलो के परांठे ने गिनीज बुक में पाया स्थान


अमृतसर। पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित रंगला पंजाब मेले में दुनिया का सबसे बड़ा पराठा  तैयार किया गया। इसमें सात क्विंटल से अधिक आटे का इस्तेमाल किया गया।

ताज होटल के शेफ द्वारा तैयार पंराठे का कुल वजन 37.5 किलो है। इसका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। डीसी घनश्याम थोरी और पर्यटन विभाग की डायरेक्टर नीरू कत्याल की ओर से इसका सर्टिफिकेट भी दिया गया।  पराठे को मेला देखने आए लोगों के बीच बांटकर खाया गया और लोगों की ओर से भी इसकी खूब तारीफ की। होटल के शेफ व अन्य टीम सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम की ओर से कई दिन तक लगातार इसका अभ्यास किया था।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बिगडेगा मौसम


नई दिल्ली /देहरादून। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ भारी  बारिश देखने को मिलेगी। 

मार्च के शुरू हफ्ते में बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेस आयेगा ये बहुत ताकतवर भी होगा । 24 घंटे में कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है। 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक बारिश की संभावना है। पंजाब ' हरियाणा 'उत्तराखंड 'उत्तर प्रदेश 'दिल्ली ' राजस्थान व मध्य प्रदेश में हमें बारिश की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी देखी जाएगी । गरज चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवाएं भी चलेगी । बादलों का आगमन जारी रहेग। 



कई इलाकों में फिर से टेंपरेचर कुछ नीचे गिरे हैं

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


देहरादून /उत्तराखंड (अमित वालिया)। अग्निवीर की अप्रैल में प्रस्तावित भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। परीक्षा में इस बार कई बदलाव कर इसे काफी सरल बनाया गया हैं।पंजीकरण की प्रक्रिया आगामी 22 मार्च तक चलेगी। निदेशक एआरओ लैंसडौन कर्नल पारितोष मिश्रा ने मंगलवार को भर्ती की जानकारी को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने युवाओं से इस वर्ष के लिए भर्ती अभियान में पूरे दिल से भाग लेने की अपील की। कहा कि सामान्य अग्निवीर भर्ती को लेकर लैंसडौन के अफसरों ने पत्रकार वार्ता की ड्यूटी के अलावा टेक्निकल पदों के लिए भी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष से भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा को शामिल किया गया है। जिसे मेडिकल टेस्ट से पहले पास करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया में शामिल हो

कर्नल पारितोष मिश्रा ने बताया कि युवाओं को केवल आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना चाहिए। रैली के संचालन के दौरान आधार सत्यापन किया जाएगा। जो उम्मीदवार साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन करते है वे ईमेल को याद रखें। चयन को प्रभावित करना असंभव है। किसी के बहकावे में न आएं।

***ऐसे करें आवेदन

भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा सेना की भर्ती वेबसाइट https://www. joinindianarmy. nic. in/ BravoApplicant Eligibility. htm के माध्यम से पंजीकरण करा लें। पंजीकरण कराने वाले युवा ही भर्ती में शामिल हो पाएंगे।

इसके साथ ही फर्जी आवेदक पकड़ने के लिए आंखों के स्कैन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ युवतियों की भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस दौरान सेना के जन संपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव भी उनके साथ थे।

तारीख से एक दिन पहले पहुंच गई बारात


हमीरपुर. ज़िले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी की तारीख से एक दिन पहले ही बारात दुल्हन के दरवाज़े पहुंच गई. तय दिन से पहले अपने दरवाज़े पर बारातियों को देखकर दुल्हन के घरवाले हैरान रह गए. बारातियों के साथ दूल्हा और उसके घर के कई लोग मौजूद थे. बारातियों के आने पर दुल्हन के परिजनों और गांववालों ने मिलकर आनन-फ़ानन में सारी व्यवस्थाएं कीं. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  शादी की तारीख तय होने में कुछ गलतफहमी के कारण शायद ऐसा हुआ है. 

पकडा गया संदेश खाली का आरोपी शाहजहां शेख


कोलकाता। हाईकोर्ट की फटकार के बाद शाहजहां शेख आख़िरकार पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार उत्तर 24 परगना के मीनाख़ान इलाक़े में एक घर में छिपा हुआ था। अब से कुछ देर पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। आज ही बशीरहाट कोर्ट में पेशी होगी। संदेशखाली की महिलाओं ने वहां के टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया। महिलाएं विरोध में प्रदर्शन करने और धरने देने लगीं। आक्रोशित महिलाओं ने शाहजहां के करीबी विश्वासपात्र और टीएमसी नेता शिबू हाजरा के खेत और पॉल्ट्री फॉर्म में आग भी लगा दी। आरोप है कि पॉल्ट्री फॉर्म गांव के लोगों की जमीन छीनकर उसपर अवैध तरीके से बनाया गया। ये कई तरह के अवैध कार्यों का सेंटर था।
जनवरी, 2024 को ED के अधिकारियों ने राशन भ्रष्टाचार मामले में संदेशखाली के सरबेड़िया में तृणमूल नेता शेख शाहजहां से पूछताछ करने पहुंचे हुए थे। नेता शेख शाहजहां फरार हो गया था। इस दौरान अधिकारियों पर भी हमले किए गए थे। इसके बाद से ही लोगों ने अपनी आवाज तेज कर दी और खुल कर सामने आ गए।

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय प्रजापति‌ महासभा रजि० के तत्वावधान में, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के अध्यक्ष द्वारा प्रजापति के नेतृत्व में चार दिवसीय प्रजापति‌ समाज के हिस्सेदारी को लेकर संकल्प यात्रा का शुभारंभ 27 मार्च समय 10 बजे प्रातः प्राचीन देवनागरी हरिद्वार के मां गंगा जी के किनारे वीआईपी घाट प्रांगण से प्रारंभ होकर हरिद्वार बहादराबाद रुड़की मंगलौर छापर रामपुर तिराया पुरकाजी आदि संपर्क मार्ग से होते हुए रात्रि में मुजफ्फरनगर कलेक्ट पहुंची तथा 28/2/2024 को सुबह प्रातः काल पूजा अर्चना कर मेरठ के लिए प्रस्थान किया गया, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड , राजस्थान , पंजाब , दिल्ली मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों उपस्थित समाजसेवी प्रजापति समाज ने जोर जोश के साथ संकल्प लेते हुए इस यात्रा का शुभारंभ करने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को प्रजापति‌ समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग, जातिगगत जनगणना कराकर उसी अनुपात में राजनैतिक हिस्सेदारी, नौकरी, शिक्षा में अनुसूचित जाति की तरह लाभ दे, प्रजापति‌ उत्पीड़न समाधान, का मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति जी भारत और मा० प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र देकर दिल्ली जंतर मंतर की ओर प्रस्थान किया जो मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए पहुचेगी संकल्प यात्रा का राणा चौक मंसूरपुर घासीपुरा भैंसी खतौली जगह जगह प्रजापति समाज के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया तथा उत्साह बढ़ाया वहीं अनेकों राजनीतिक दलों ने संकल्प यात्रा का समर्थन किया प्रजापति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा प्रजापति ने यात्रा के माध्यम से सरकार को चेताया कि यदि मेरे समाज को जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं हिस्सेदारी दो वोट लो, मेरा समाज भोला है जिसका लाभ सभी राजनीतिक पार्टी एवं सरकारों ने प्रजापति समाज का उठाया क्योंकि आजादी के 77 वर्षों बाद भी राजनीतिक मंदिर लोकसभा में एक भी संसद नहीं है यात्रा के दौरान प्रजापति समाज के हितों की सुरक्षा एवं हिस्सेदारी दिलाना आपका प्रजापति समाज के प्रति कर्तव्य है लेकिन आप लोग मेरे समाज की ओर देखना तो दूर की बात है अनदेखी कर रहे हो इसको लेकर उन्होंने इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचकर करने का निर्णय लिया , बोले राम प्रजापति ने कहा पूर्व में भी राजनीतिक पार्टियों ने प्रजापति समाज की अवहेलना की है उपासना की है किसने भी उनको हिस्सेदारी नहीं दी है राजनीतिक हिस्सेदारी आरक्षण आदि का लाभ अन्य पार्टी अन्य जाति को दे रही है इस संकल्प यात्रा में महेंद्र प्रजापति ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस जाति का राजनीतिक मंदिर विधानसभा / लोकसभा में , मंत्री , सांसद विधायक होता है उसी जाति को विशेष दर्जा देकर लाभ पहुंचाया जाता है संकल्प यात्रा का संचालन सत्यवीर सिंह प्रजापति‌ एडवोकेट राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने किया, मनोज कुमार परीक्षित करने संकल्प यात्रा मे सभी को एकजुट होकर साथ चलने का आहवन किया, राजाराम हरिद्वार ने प्रजापति संकल्प यात्रा को संबोधित करते चार दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया, यह संकल्प यात्रा 27 फरवरी 2024 हरिद्वार से शुरू होकर आज मुजफ्फरनगर जिले के मुख्य मुख्य तत्वों से होते हुए एक मार्च 2024 जंतर मंतर दिल्ली में खत्म होगी, और 29 फरवरी कोर्ट जिलाधिकारी मेरठ को मांगपत्र देकर 10 बजे संकल्प यात्रा रवाना होगी जिसका तीसरा रात्रि पड़ाव 29 फरवरी को गाजियाबाद गाजीपुर दिल्ली बोर्डर पर होगा और 01 मार्च को गाजियाबाद के जिलाधिकारी को मांगपत्र 10 बजे देकर जंतर मंतर दिल्ली पहुचगे ,जहां से सभी जातियों की किस्मत का फैसला होता है, तथा अपना ज्ञापन जंतर मंतर पर मान्य राष्ट्रपति जी , माननीय प्रधानमंत्री जी को सौप जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में भूलेराम प्रजापति‌ , बाबूराम प्रजापति राष्ट्रीय सचिव , महेंद्र प्रजापति , सत्यवीर प्रजापति राजाराम प्रजापति‌ विनोद प्रजापति‌ प्रदेश रविंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार हरिद्वार, प्रयोग प्रजापति‌, मनीष प्रजापति‌ मुजफ्फरनगर,अर्जून प्रजापति‌ सभासद, राहुल प्रजापति‌, मोदी लाल प्रजापति‌‌ प्रधान, पूरण‌ सिंह प्रजापति‌ वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदीप प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष मेरठ, विक्की प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष बागपत, मानसिंह प्रजापति नीतू राम प्रजापति राधेश्याम प्रजापति बाबूराम अमरपुर वाले डा0 राकेश प्रजापति‌ , पंकज रसानिया कपीव,चरण, सुरेश प्रजापति‌ , रमेश प्रजापति‌ रपंकज प्रजापति‌, मदन प्रजापति‌, गौतम प्रजापति‌ कपील प्रजापति‌, सोम प्रजापति‌, संजीव प्रजापति‌ युवा जिलाध्यक्ष, दिनेश प्रजापति‌, नानक चंद जिलाध्यक्ष गाजियाबाद , अनुज प्रजापति महेंद्र प्रजापति संरक्षक विनोद भगत जी कुलदीप प्रजापति सोनू प्रजापति सचिन संगम प्रजापति नरेश प्रजापति , भारत वीर आदि और इस अवसर पर राहुल प्रजापति दीपक प्रजापति कुलदीप प्रजापति कपिल प्रजापति पंकज रसानिया अर्जुन प्रजापति सभासद आदि ने मंसूरपुर में खाने की व्यवस्था की और रिशिपाल स्वीट्स ने कचहरी में सभी के लिए खाने की व्यवस्था करी सुबह और रात्रि का खाना संगम प्रजापति और टेंट की व्यवस्था सोनपाल प्रजापति ने की और मुजफ्फरनगर में आठ जगह स्वागत हुआ 27 तारीख में और 6 जगह स्वागत किया प्रजापति समाज के समाजसेवियों ने सभी का आभार और धन्यवाद इस यात्रा को अधिक से अधिक सफल बनाएं अगला पड़ाव मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर होगा

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 29 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - गुरूवार*


🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ऋतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी 01 मार्च प्रातः 06:021 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 10:22 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - वृद्धि शाम 05:56 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:47 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:00*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:41*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -* 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

           🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷

➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*

➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |*

➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |*

🙏🏻 

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷

🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |* 

🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें |*

🙏🏻



         🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌸🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 10 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।



 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 102


 

शुभ वर्ष : 2027, 29, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन आज की गई मेहनत रात्रि बाद से रंग दिखाने लगेगी। आलस्य को त्याग निर्धारित कार्यों को पूर्ण करने में लग जाएं। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मियों का अटपटा व्यवहार परेशानी में डालेगा। अधिकांश कार्य स्वयं के बल पर करने पडेंगे। आज आपकी जिस लाभ की आशा थी उससे वंचित रह जाएंगे। धन लाभ की संभावनाएं टलते टलते कल के लिए लंबित हो सकती है फिर भी आज संध्या काल तक आवश्यकता अनुसार धन मिल जाएगा। खर्चे भी पहले से निमंत्रण दे देंगे। परिवार में आज आपके रूखे अथवा कटु वचन से किसी का दिल दुःख सकता है। 


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज प्रत्येक कार्य मे अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्य कई बार प्रयास करने पर ही बनेंगे। कार्य व्यवसाय में भी मंदी रहने से ऊबन अनुभव होगी नौकरी पेशा लोग बुद्धि कौशल के लिए सम्मानित होंगे सामाजिक कद बढेगा। व्यवसायी वर्ग संध्या पश्चात बिक्री बढ़ने पर व्यवसाय संबंधित कार्यो से संतुष्ट रहेंगे। आशानुकूल धन लाभ आज सायं काल में ही होगा। परिजनों के साथ घरेलू मुद्दों के साथ ही यात्रा पर्यटन की योजना पर बात करेंगे। महिलायें किसी कारण से उत्साहित रहेंगी। 


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपको बौद्धिक कार्यो में सफलता मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि बुद्धिमानो जैसी बनेगी। लेकिन आज अतिआत्मविश्वास में कोई मूर्खता भरा कार्य करने पर हास्य के पात्र भी बन सकते है। कार्य व्यवसाय में आज जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में शीघ्र ही उसका लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के साथ ही आज व्यवसाय भी कम ही रहेगा। सीमित साधनों से काम करने पर आय भी कम ही रहेगी। सरकारी एवं पारिवारिक कार्यो पर खर्च होगा साथ ही आज घर मे स्त्री संतानो के कारण सामाजिक मान बढेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपको आज का दिन धैर्य से बिताने की सलाह है। बिना सोचे समझे कोई भी निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। व्यवसाय में भी किसी से हानिकर समाचार मिलने से मन अशांत रहेगा। कार्य क्षेत्र की निराशा का क्रोध अकारण ही घर में उतारने से माहौल खराब होगा। परिजन आपसे ना चाहकर भी दूरी बनाए रहेंगे। नौकरी पेशाओ से बचते बचते कुछ ना कुछ गड़बड़ी अवश्य होगी जिसका फल किसी ओर के सर मढ़ने का प्रयास करेंगे लेकिन इसमें असफल रहेंगे। आर्थक मामले ज्यादा उलझने पर धन की आमद रुकेगी। दैनिक खर्च भी मुश्किल से ही चलेंगे। महिलायें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर उपलब्ध कराएगा। परन्तु आज मन कार्यो से हटकर अन्यत्र भटकने के कारण होने वाले लाभ में कमी आएगी। व्यवसायी वर्ग जल्दबाजी में निर्णय लेंगे नए अनुबंद पाने के लिए जोड़ तोड़ की नीति अपनाएंगे। व्यवसाय में वृद्धि तो होगी लेकिन धन लाभ उसकी अपेक्षा कम ही रहेगा। पारिवारिक दायित्व बढ़ने के कारण आय का अधिकांश हिस्सा तुरंत खर्च हो जाएगा। कार्य क्षेत्र पर आज महिलाओ का दबदबा अधिक रहेगा फिर भी अंतिम निर्णय पुरुषों के ऊपर निर्भर रहेगा। परिवार में किसी गलतफहमी के कारण तकरार होने की संभावना है। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप छोटे मोटे कामो की अनदेखी करेंगे बाद में ये ही चिंता का विषय बनेंगे। दिनचार्य प्रातः काल से ही अव्यवस्थित बनेगी। लापरवाही के कारण सहकर्मी अथवा भागीदारों से बहस हो सकती है। अधिकारी वर्ग भी आपसे खफा रहेंगे अपनी इच्छा पूर्ति करना नामुमकिन ही रहेगा। व्यवसायी वर्ग को भी ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा इसके अनुपात में लाभ न्यून ही होगा। संध्या बाद से स्थिति बदलने लगेगी कम लाभ वाली जगह से भी मोटा लाभ बना सकेंगे। व्यवसाय में सरकारी अवरोध कम होंगे। परिजनों का सुख दिन में कम लेकिन संध्या बाद अधिक रहेगा। महिलायें पुरुषों की अनदेखी करेंगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप के विचार कुछ नया करने के रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी नए प्रयोग अमल में लाएंगे इनसे लाभ भी तुरंत हो जाएगा जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने से सरकारी उलझने कम होंगी। पुराने मुकदमे में विजय मिलने की भी सम्भावना है। धन लाभ खर्च की अपेक्षा अधिक रहने पर थोड़ी बहुत बचत भी कर सकेंगे। भावुकता एवं विपरीत लिंगीय आकर्षण भी अधिक रहेगा। आज जल्दी से किसी की बातों पर विश्वास ना करें धोखा हो सकता है। परिवार में इच्छा पूर्ति ना होने पर नाराजगी देखनी पड़ेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपके समस्त जरूरी कार्य दिन रहते पूर्ण करले इसके बाद परिस्थितियां विपरीत होने पर विघ्न-बाधाएं आने लगेगी। आज दिन का आरंभ सुख-शान्ति से होगा घर के सदस्य से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। तन एवं मन मे नई स्फूर्ति का संचार रहेगा। मध्यान तक प्रत्येक कार्यो को गंभीरता से करेंगे इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। महिला वर्ग आज कार्य कुशलता के लिए प्रशंसा की पात्र बनेंगी। लेकिन अतिआत्मविश्वास में आकर कोई नुकसान भी हो सकता है इसका ध्यान रखें। घरेलू आवश्यकताओं अथवा परिजनों की जिद पूर्ण करने में समर्थ तो रहेंगे लेकिन असुविधा भी होगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपको आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होगी। घर के सदस्यों के साथ ही बाहर के लोग भी आपका यथा सामर्थ्य सहयोग करेंगे। लेकिन संतानो के किसी कृत्य के कारण अपमानित भी होने की संभावना है। आपसी संबंधों में लापरवाही ना बरते साथ ही भड़काने वाले शब्दों के प्रयोग से बचें अन्यथा लंबे समय के लिए कड़वाहट आ सकती है। दिन लाभ देने वाला है इसका सदुपयोग बुद्धि विवेक से करें। कार्य व्यवसाय से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे इसके लिए दृढ़ निश्चय एवं धैर्य धारण करना होगा। घर मे महिलाओ की आज ज्यादा सुनवाई होगी। घरेलू शांति बनी रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए कई संभावनाएं जगाएगा। दिन के आरंभ में वाणी को संयमित रखें अन्यथा सम्मान में कमी आने की सम्भावना है। धन लाभ की आशा प्रातः काल से ही लगी रहेगी इसके पूर्ण होने में मध्यान तक इंतजार करना पड़ेगा। आर्थिक एवं पारिवारिक दृष्टिकोण से आज दिन शुभ रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने पर आनंदित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आज आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। आज आप किसी की सहायता लेना पसंद नही करेंगे आर्थिक मामलों को भी स्वय के बल पर निपटा लेंगे। यात्रा पर्यटन की इच्छा मन मे रहेगी लेकिन आज इसके पूर्ण होने की संभावना कम ही है। परिजनों के साथ हास्य परिहास के अवसर मिलने से वातावरण आंनदित रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये थोड़ा उठा पटक वाला रहेगा आज आप शीघ्र पूर्ण होने वाले कार्यो को पहले करें लंबे समय मे होने वाले कार्यो को अभी विराम दें मध्यान तक कि गई मेहनत का फल संध्या तक मिल जाएगा धन लाभ आज अवश्य होगा लेकिन इसके लिए भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी। कल के लिए कोई भी कार्य लंबीत ना रखें अन्यथा उलझने बढ़ने से अधूरे रह जाएंगे। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति भी आज दिन रहते अवश्य कर दें वरना रात निकालनी भारी पड़ सकती है। महिलाये घर एवं बाहर की जिम्मेदारी ठीक से संभालेंगी परन्तु अचानक उग्र हो सकती है। 


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपका समय अनावश्यक कार्यों के पीछे नष्ट होगा। घरेलू समस्याए ज्यादा रहने के कारण व्यावसायिक क्षेत्र पर मन लगाकर कार्य नही कर सकेंगे। महिलायें आध्यात्म में रुचि होने पर भी मन को एकाग्र नही रख पाएगी। आप आज किसी कार्य मे असफल होने पर चिड़चिड़े स्वाभव से ग्रस्त रहेंगे। सन्तान एवं बुजुर्ग आपके व्यवहार से आहत होंगे। नए कार्य का आरंभ ना करें हानि होगी। चोटादि का भय है यात्रा अथवा वाहन चलाने में सावधानी बरतें। धन संबंधित व्यवहार भी अतिआवश्यक होने पर ही करें स्पष्टता ना रहने के कारण बाद में परेशानी हो सकती है। संध्या बाद राहत मिलने लगेगी।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

अजमेर में ख्वाजा मोइनु्द्दीन हसन चिश्ती की दरगाह नहीं शिव मंदिर है : दावा

 


जयपुर। वाराणसी के ज्ञानव्यापी के बाद अब राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के पूर्व में हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई ) से सर्वे करवाने की माग की गई है। सर्वे की मांग को लेकर महाराणा प्रताप सेना व हिंदू शक्ति दल संगठन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र सर्वे करवाने की मांग की गई है। महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवद्र्धन सिंह परमार ने कहा,ख्वाजा मोइनु्द्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहले हिंदू मंदिर था, जिसे मुस्लिम आक्रांतों ने ध्वस्त कर दिया था। परमार ने कहा कि शिव मंदिर और अन्य मृर्तियों के स्थान पर दरगाह बनाई गई है। दरगाह के दरवाजों पर अब भी स्वास्तिक बने हुए हैं। स्वास्तिक हिंदू होने का प्रतिक है। मामले में दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन के पुत्र सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने दरगाह पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस थाना अधिकारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि नसीरूद्दीन की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू शक्ति दल संगठन ने दरगाह को मंदिर बताकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से गलत टिप्पणी की गई है।

TR NEWS : ओपिनियन पोल में लहरा रहा कमल, यूपी में विपक्ष साफ, एनडीए को 377 सीटें



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए जी और मैट्रिज के ओपिनियन पोल में एक बार फिर बीजेपी कई राज्यों में क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। यूपी में भी विपक्ष को सिर्फ दो सीटें मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में फूट का फायदा यहां एनडीए को मिलता दिख रहा है। बंगाल में एक बार फिर ममता का जादू बरकरार है। एनडीए को 377 और इंडिया गठबंधन को 94 और अन्य को 72 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में मोदी योगी का जमकर जादू चला है। यहां एनडीए 78 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ 2 सीटों पर सिमटेगा। 27 फरवरी के बीच ये पोल किया गया। इसमें लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है।उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एनडीए और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की नजर है. इसी बीच इंडिया टीवी और सीएनएक्स का ओपिनियल पोल आया है. जिसके अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 78 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इस ओपिनियल पोल के अनुसार रामपुर और मुरादाबाद में भी बीजेपी जीत सकती है. वहीं ओपिनियन पोल के अनुसार कैराना से सपा उम्मीदवार इकरा हसन भी हार सकती हैं और सहारनपुर से भी बीजेपी के जीतने की उम्मीद ही.  

इसके साथ पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर जयंत चौधरी की RLD की जीत मानी जा रही है. इस ओपिनियल पोल के अनुसार सेंट्रल यूपी में इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट आ सकती है और सेंट्रल यूपी में 13 सीटें जीत NDA सकता है. इस ओपिनियल पोल की मानें तो सपा के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी आगे रहेगी और फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव हार सकते हैं. इसके अलावा मुस्लिम बहुल सीट अलीगढ़ में भी बीजेपी की जीत पक्की है और मथुरा में बीजेपी की भारी जीत संभव है.

वहीं अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का भी बीजेपी फायदा मिलता दिख रहा है, जिसके अनुसार अवध में इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. अवध की 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहेगा. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस पोल के अनुसार अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी में भी कांग्रेस हारती हुई नजर आ रही है.

बता दें कि यूपी की 80 सीटों के लिए कांग्रेस और सपा ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन में कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सपा को समर्थन देगी.

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में हरेंद्र मलिक ने किया जनसंपर्क





 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने आज जानसठ क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया, इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व मीडिया प्रभारी साजिद हसन भी साथ रहे।

उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले



लखनऊ ।यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ।डीएम भदोही गौरांग राठी को डीएम उन्नाव बनाया गया । डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे प्रतीक्षारत रखी है ।नगर आयुक्त अयोध्या से विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक भेजे गए।विशाल सिंह को अब डीएम भदोही बनाया गया।

मुजफ्फरनगर श्री गंगा सेवा समिति शुक्रतीर्थ के उपाध्यक्ष अरुण गर्ग ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री से मुलाकात



 लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट पर्यटन मंत्री  जयवीर सिंह से मुलाकात कर शुखतीर्थ के विकास कार्यों के बारे में बातचीत करते पूर्व विधायक अशोक कंसल  एवं श्री गंगा सेवा समिति के उपाध्यक्ष अरुण गर्ग ओर महामंत्री महकार सिंह आदि मौजूद रहे ।

यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले


 लखनऊ। यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले

सुनीता सिंह सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर 

अनूप कुमार सिंह एसपी अमेठी 

रवि कुमार सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर 

अविनाश पांडेय एसपी पीलीभीत 

अतुल शर्मा द्वितीय डीसीपी कमिश्नरेट आगरा 

इलामारन जी एसपी मऊ

मंत्री कपिल देव ने किया सभा को संबोधित






मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला गाँधी कालोनी के गाँधी वाटिका में (तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर भारत) विषय पर आयोजित "सम्मेलन व्यवसायिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम" में मुख्य अतिथि के रूप मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विषय में विस्तार से बताया। गांधी वाटिका पार्क में आज भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि एन के अरोरा एडवोकेट (अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन) व डॉक्टर एस एन चौहान (डायरेक्टर एसडी इंजीनियरिंग कॉलेज रहे) व पूर्व नगरपालिका चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा रहे। बैठक की अध्यक्षता सुखदर्शन बेदी ने की व संचालन प्रवीण जैन ने किया इस कार्यक्रम के संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर आशुतोष शर्मा रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा यह नया भारत है यह संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए की जान से जुड़ा हुआ भारत है यह भारत न रूक सकता है। यह भारत में थकता है यह भारत न हफ्ता है और ना ही यह भारत हारता है कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र जी लोकसभा प्रभारी देवरथ त्यागी , सलभ कौशिक (एडवोकेट) ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट मनीष शर्मा के के तायल डॉक्टर के जी अरोड़ा डीजीसी राजीव शर्मा पवन अरोरा बिजेंद्र पाल बृजेश दीक्षित पंकज महेश्वरी विपुल भटनागर राजीव गर्ग पवन छाबड़ा आदि सम्मिलित हुए। 

अखिलेश यादव को मिला सीबीआई का नोटिस


 लखनऊ । अवैध खनन मामले में सीबीआई ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गवाह के रूप में 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।

अखिलेश यादव ने इसका खुलासा खुद ही राजधानी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में करते हुए कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है।

उत्तराखंड के गवर्नर ने यूसीसी बिल अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेजा


देहरादून । उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने यूसीसी विधेयक अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेज दिया है। राजभवन ने इस पर विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा था। विधायी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है। चूंकि यह संविधान की समवर्ती सूची का विषय है, इसलिए बिल अनुमोदन के लिए राज्यपाल से राष्ट्रपति को भेजा गया।

विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद इसे राजभवन भेजा गया। इस पर राष्ट्रपति को फैसला लेना है। वहां से मुहर लगने के बाद राज्य में कानून लागू हो जाएगा। विधेयक में सभी धर्म-समुदायों में विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और विरासत के लिए एक कानून का प्रावधान है। महिला-पुरुषों को समान अधिकारों की सिफारिश की गई है। अनुसूचित जनजातियों को इस कानून की परिधि से बाहर रखा गया है।

सचिन के हत्यारे को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । सचिन हत्याकांड में आरोपी मुन्ना को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। 

गत 15 मई 2012 को 25 वर्ष के सचिन की गोली मरकर हत्या के मामले में आरोपी मुन्ना को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ऐ डी जे 13 के पीठासीन अधिकारी एम भलोटिया की कोर्ट मे हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी प्रदीप शर्मा ने पैरव की। 

एम रहमान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्राओं को बताए लोकतंत्र के सोपान


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आई महादेवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.) की छात्राओं ने विधान सभा में भेंट की। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने छात्राओं से लोकतंत्र की प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपलिका आदि कैसे कार्य करते हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा आशा व्यक्त की कि छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही के अवलोकन से एक नया अनुभव लेकर जायेंगी।

चैकिंग के दौरान कार से तीस लाख रुपये बरामद


देहरादून । वाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस ने दिल्ली नम्बर की कार से 30 लाख रूपये बरामद किए हैं। बरामद धनराशि को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया है। 

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ भारी मात्रा में नगद धनराशि के संदिग्ध परिवहन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान आज दिनांक: 28-02-24 को कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नम्बर के एक वाहन संख्या: डीएल-08-सीवाई-3191 में 05 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01 अमर पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, 02: अश्विनी कोहली पुत्र एस0आर0कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर दिल्ली 03: अम्बरीश गोयल पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गोयल निवासी: 31 ओल्ड राजपुर देहरादून 04: पीयुष कोहली पुत्र धर्मवीर निवासी: बी-201 हरिनगर नई दिल्ली तथा 05: तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर नई दिल्लीं बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर वो कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बरामद कैश को मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। जिनके द्वारा मौके पर आकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

श्री राम समोसा पर जीएसटी टीम का छापा, दोने भी गिनवाए


मुजफ्फरनगर । जीएसटी विभाग की टीम ने आज भोपा रोड स्थित श्री राम समोसा पर छापा मारा। इस दौरान उनके खाते खंगालने के साथ वहां कूड़े दान में पडे खाली दोनो की भी गिनती कराई गई। टीम ने बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी है।

ईशा दूहण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ की महाप्रबंधक बनी

 


लखनऊ । आईएएस ईशा दूहण को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ का महाप्रबंधक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी ईशा दुहन 2014 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। ईशा दुहन हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं। ईशा ने 8वीं क्लास में ही तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है, आईएएस बनने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन में ही यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। ईशा दुहन बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। 

आठ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो, छह मरे


देहरादून । एक आल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें  सवार सात लोगों में से 6  की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि एक व्यक्ति घायलावस्था में था। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया।

1.श्री सूरज उम्र 25 वर्ष सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

शीतल 24 वर्ष पत्नी सूरज

निवासी :- त्यूणी देहरादून

संजना उम्र 22 वर्ष पुत्री बल बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री दिव्यांश उम्र 11 वर्ष जीत बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री यश उम्र 6 वर्ष पुत्र सूरज

निवासी :- त्यूणी देहरादून

घायल का विवरण:-

श्री जीत बहादुर उम्र 35 वर्ष पुत्र सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून 

मृतको का विवरण:-

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम व एडीएम प्रशासन ने किया जागरूक


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत  कम होने के कारण लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को गांव जग्गाहेड़ी में पहुंचे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामवासियों के साथ चर्चा की। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। 

डीएम ने गांव में जागरूक करने के लिए रैली निकाली रैली में स्टूडेंट्स ने हाथो में मत दान करने व बढ़ाने को लेकर नारेबाजी करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। डीएम ने गांव वालों से अपील की की अपना मत जरूर डालें। जो गांव से बाहर रहते हैं उन्हे बुलवाकर मतदान वाले दिन वोट जरूर डलवाएं। जिनकी वोट नहीं बनी वो वोट बनवाए वोट जरूर चेक करें। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने वोट करने वोट बनवाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गांव वालों को जागरूक किया। कार्यक्रम में एआरओ एसडीएम निकिता शर्मा सदर एसडीएम परमानंद झा सीओ फुगाना डॉक्टर  रवि शंकर सहित अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान जागहेड़ी व सैंकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

धामी सरकार के बजट की धमक


 देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के बजट की चारों ओर सराहना हो रही है। अब गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त मिलते रहेंगे तो सस्ती दरों पर नमक भी मिलेगा। बजट में गरीबों के कल्याण से जुड़ी इन योजनाओं के लिए सरकार ने 5658 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें से समाज कल्याण के लिए 2756 करोड़, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 2184 करोड़ और जनजाति कल्याण के लिए 718 करोड़ का प्रावधान शामिल है।

समाज कल्याण के अंतर्गत आठ लाख वृद्धजन, निराश्रित विधवा, दिव्यांग, परित्यक्त निराश्रित महिलाओं आदि की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 1783 करोड़ 28 लाख, अन्नपूर्ति योजना के लिए 600 करोड़, ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 93 करोड़, 1,83,419 अंत्योदय कार्डधारकों को साल में तीन गैस सिलिंडर निशुल्क देने के लिए सरकार 55 करोड़ खर्च करेगी।

राज्य आंदोलानकारियों की पेंशन के लिए कारप्स फंड की स्थापना की गई है, जिसके लिए 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक व अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए सरकार 34 करोड़ 36 लाख खर्च करेगी। राज्य खाद्यान्न योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना में 50 प्रतिशत बजट केंद्र और 50 प्रतिशत राज्य खर्च कर रहा है। सरकार ने बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 46 करोड़ पांच लाख रुपये का प्रावधान किया है।

सरकार ने विभिन्न विभागों की उन योजनाओं के लिए भी बजट प्रावधान किए हैं, जिन पर सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी के इस खर्च पर सरकार ने 679 करोड़ 34 लाख का प्रावधान किया है।

चार नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन में श्रेणी-2  के 04 नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.02.2024 को माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन में श्रेणी-2  के 04 नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं पुलिस विभाग के लिए किये गये सराहनीय कार्यों के विषय में संबोधित किया गया । थाना सिविल लाईन पर डिजिटल स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया  जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना गया। इस दौरान माननीय राज्य मन्त्री श्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री बीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फऱनरगर श्री अभिषेक सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री सुधीर सैनी सहित अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


फुलत में खूनी संघर्ष में मरने वालों की संख्या तीन हुई


मुजफ्फरनगर। जनपद में रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत में खूनी संघर्ष में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के पांच पांच लोगों के खिलाफ हत्या के मुकदमा पंजीकृत कराया है। बुधवार को एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने एसएसपी अभिषेक सिंह और एसपी देहात आदित्य बंसल तथा सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह के साथ फुलत पहुंघकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। वहीं फायरिंग में घायल हुए राहुल ने भी बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मामले में आज सुबह फुलत निवासी राजू पुत्र फूल सिंह ने दूसरे पक्ष के हरिमोहन पुत्र धर्मपाल, मीना पत्नी हरिमोहन तथा उसके तीन बेटों राहुल, सचिन तथा रोहित के खिलाफ धारा 147,148,149, 302, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इनमें से नामजद रोहित की गोली लगने से मौत हो चुकी है। वहीं राहुल की भी बुधवार सुबह को मौत हो गई।

वहीं दूसरे ओर से मृतक रोहित के चाचा गोर्वधन पुत्र धर्मपाल ने दूसरे पक्ष के राजू पुत्र फूल सिंह तथा उसके चार बेटों अंकित, बबलू, जोशी व मोनू के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिनमें नामजद अंकित की मौत हो चुकी है। पुलिस ने रात में ही राजू पुत्र फूल सिंह, मोनू पुत्र राजू तथा दूसरे पक्ष से गोवर्धन पुत्र धर्मपाल को हिरासत में ले लिया था।

15 IAS अफसरों के तबादले


लखनऊ । बडे पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 

UP में 15 IAS अफसरों के तबादला किया गया है। चैत्रा बी कमिश्नर अलीगढ़ बनायी गयीं हैं। विमल दुबे मंडलायुक्त झांसी बनाये गये हैं। IAS रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने। 

IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने। 

IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे। 

IAS बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने। 

IAS रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने 

IAS विमल दुबे मंडलायुक्त झांसी  बने

IAS चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाई गईं

IAS मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा

IAS पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं

IAS बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए

IAS आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने

IAS रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने

IAS राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बने.

कलक्ट्रेट में बनेगा विशाल सभागार

 


मुजफ्फरनगर । एमडीए अस्सी लाख रुपये से कलक्ट्रेट में भव्य और आधुनिक सभागार बनाने जा रहा है। इस सभागार के हॉल में जहां 200 सीटें होंगी, वहीं एक बड़ा कमरा भी मंच के पीछे बनेगा। बैठक के दौरान चाय, नाश्ता आदि के लिए एक छोटा कमरा पेंट्री के लिए रखा गया है। सभागार में शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। हॉल में चारों तरफ से रास्ता होगा। यह सभागार पूरी तरह से आधुनिक होगा। वातानुकूलित व्यवस्था के साथ फैंसी लाइट लगेंगी। इस सभागार पर लगभग 80 लाख खर्च होंगे।

विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि कलक्ट्रेट में बनने वाला सभागार बहुत ही भव्य और आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इस सभागार में बड़ा हॉल, एक कमरा, शौचालय, पेंट्री आदि भी बनाया जा रहा है। निर्माण कराने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लोकवाणी सभाकक्ष बराबर और पीछे की खाली पड़ी जमीन को भी सभागार में मिलाया जा रहा है। इससे बड़ा सभागार बनेगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...