शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, तीन फरार


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस की ग्राम सैनपुर के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 12.01.2024 को थाना बुढाना पुलिस टीम कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आती हुई एक कार होण्डा अमेज को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रुके । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो यह गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास खाई में पलट गयी । गाड़ी सवार 04 बदमाश द्वारा गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जंगल में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*

 *1.* दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत ।


*बरामदगीः-*

▶️ 01 होण्डा अमेज गाड़ी नं0 UP14EH 3586 (घटना में प्रयुक्त) ।

▶️ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...