शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

चरण सिंह सैनी ने पलटी मारी, भाजपा में शामिल होने से किया इंकार




 मुजफ्फरनगर । 3 दिन पूर्व भाजपा कार्यालय पर पटका पहनकर पार्टी में शामिल होने का ऐलान करने वाले चरण सिंह सैनी ने पलटी मार दी है। सैनी के नेता चरण सिंह सैनी ने कहा कि वह पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा कार्यालय पर नए साल की बधाई देने गए थे। वहां पर मंत्री संजीव बालियान भी पहुंच गए तथा सभी ने मुझे मिठाई खिलाकर मेरा स्वागत किया। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पार्टी में शामिल हो गया हूं। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं किसी दूसरे व्यक्ति ने उनका फोटो खींचकर इस तरह से भ्रम पैदा करने का प्रयास किया है। चरण सिंह सैनी का कहना है कि वह हर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अगर किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...