मुजफ्फरगर। भाजपा के चुनाव कार्यालय के उदघाटन के साथ ही जनपद मे लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया। चुनाव कार्यालय के खुलने के साथ जहंा एकाएक राजानैतिक सरगर्मियंा बढ गई वहीं दूसरी और सर्दी के बावजूद राजनीतिक माहौल गर्मा गया।
शहर के महावीर चौक के समीप स्वरूप स्कवायर मार्किट में भाजपा ने अपने लगी स्थल पर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर पधारे दीपांकर जी महाराज ने विधिवत से उदघाटन किया। हवन-पूजन के साथ कार्यालय की शुरूआत हुई। इस अवसर पर पधारे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं संघ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर पूरी एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी मे जुट जाने का आहवान किया। कार्यक्रम मे पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.सुधीर सैनी, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, भाजपा संासद एवं केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान की धर्मपत्नि श्रीमति सुनीता बालियान, वरिष्ठ नेता डा.सुभाषचन्द शर्मा, लोकसभा प्रभारी नीरज शर्मा, पूर्व विधायक उमेश मलिक ,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सहरावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,पालिकाध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप , श्रीमोहन तायल , सचिन त्यागी ,विजय सैनी, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल आदि ने बैठक को सम्बोधित करते हुए चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर बधाई देने के साथ सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियो हेतु बूथ स्तर कर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर सभी मण्डलो के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित जिला शहर कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय वर्मा ,सभासद हिमांशु कौशिक , निधिश राज गर्ग ,पूर्व सभासद विकास गुप्ता, श्रीमति गीता जैन, अमित चैधरी, कपिल कुमार, श्रीमोहन तायल, हरीश अहलावत, रमेश खुराना,भाजपा नेता एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य तरूण गोयल, व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, भाजपा नेता शरद शर्मा, डा.पुरूषोत्तम गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रामनाथ सिंह पुण्डीर, पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, भाजपा नेता हरीश राठी, सरिता शर्मा, श्रीमति रेणू गर्ग, एकता गुप्ता,सुनील दर्शन आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें