शनिवार, 13 जनवरी 2024

भाकियू अराजनैतिक के धरने को किसान क्रांति सेना का समर्थन


मुजफ्फरनगर । किसान क्रान्ति सेना ने दिया किसानो की समस्याओं को लेकर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम 7 सुत्रीय ज्ञापन और धरने पर बैठे भाकियू अराजनैतिक को समर्थन दिया। आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को किसान क्रांति सेना द्वारा एक 7 सूत्रीय  ज्ञापन जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम प्रेषित किया गया सर्वप्रथम आज प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया और वहां से किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में मुजफ्फरनगर  कलेक्टरेट कंपाउंड स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि आज गन्ना किसान बहुत दयनीय स्थिति में है वह गन्ना मिल में डाल तो रहा है मगर पर्चियों पर उसका मूल्य अंकित नहीं है किसान को कम से कम उसकी लागत के अनुसार ₹500 प्रति कुंतल गन्ने का भाव मिलना चाहिए और गन्ना डालते ही डिजिटल इंडिया की तर्ज पर गन्ने का पेमेंट किसान के खाते में भेजा जाना चाहिए छुट्टा पशु के विषय में अपना वक्तव्य में रखते हुए उन्होंने कहा कि छुट्टा पशु का मुख्य कारण दुधारू पशुओं में बांझपन की समस्या है और उस समस्या के कारण व कारक नगरीय क्षेत्रों में बिकने वाली बियर शॉप के नाम से बियर फैक्ट्री की मैली जो की धड़ल्ले से बिक रही है और दुधारू पशुओं को खिलाई जा रही है जो दूध की गुणवत्ता को भी खराब कर रही है और पशुओं में बीमारी की कारक भी है उसे अविलंब बंद कराया जाना चाहिए चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को अपने दायरे में आने वाले क्षेत्रों में जाकर किसानों को पशुओं के प्रति बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य करना चाहिए और सरकार उसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करने का कार्य करें उन्होंने टोल टैक्स पर भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि टोल टैक्स की समय सीमा निर्धारित की जाए और टोल टैक्स वसूली की दर भी घटाई जाय , ज्ञापन प्रेषित करने के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन करने पर पहुंचकर चौधरी शक्ति सिंह के नेतृत्व में किसान क्रांति सेना ने अपना समर्थन दिया और आश्वास्त कराया कि किसान की लड़ाई में किसान क्रांति सेना भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के साथ खड़ी है इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने सभी का स्वागत किया और समर्थन की सराहना करते समर्थन स्वीकार किया आज ही किसान क्रांति सेना के मंडल सचिव पद पर अनिल चौधरी निवासी लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर को चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा मनोनीत किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र गोस्वामी पूर्व युवा जिला अध्यक्ष क्रांति सेना पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बसंत कश्यप ललित रोहिल्ला उज्ज्वल पंडित शैलेंद्र विश्वकर्मा राजेंद्र तायल प्रीति ठाकुर नेहा गोयल शालू चौधरी रानी कश्यप महेंद्र सुनील प्रजापति राजकुमार खटीक अरविंद कुमार बबलू ठाकुर प्रदीप जैन श्री सनेंद्र सिंह कश्यप श्याम दत्त त्यागी शुभम त्यागी देव सिंगल सूरजमल मनोज चौधरी भारत चौधरी अजय सैनी मुकुल पाल हनी शर्मा  सुशील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...