बुधवार, 10 जनवरी 2024

शराब तस्कर भी आगामी चुनावों की तैयारी में जुटे


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा, थाना बुढाना व आबकारी जानसठ की संयुक्त टीम द्वारा  02 अन्तर्राज्यीय शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का, 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का व घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड बरामद।

 आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गैर प्रान्त से अवैध शराब की तसकरी की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09/10.01.2024 का रात्रि को थाना भोपा, थाना बुढाना पुलिस टीम व आबकारी जानसठ की संयुक्त टीम द्वारा 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को सिताबपुरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का, 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का व घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* शंकर उर्फ संदीप पुत्र सुनील कश्यप निवासी ग्राम बडी थाना गन्नोर, सोनीपत हरियाणा ।

*2.* विकास पुत्र नरेश बैरागी निवासी  रिजवाना कला थाना जुलाना जिंद हरियाणा ।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब चण्डीगढ राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी लोकसभा निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे।  


*बरामदगीः-*

*1.* 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का। 

*2.* 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का।

*3.* घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड नम्बर HR26CE1883।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...