शनिवार, 13 जनवरी 2024

बुढ़ाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे दबोचे


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर यात्री से मोबाईल व नगदी लूट की घटना का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी(जनपद गाजियाबाद से लूटी गयी), अवैध शस्त्र बरामद ।

10.01.2024 को वादी श्री राशिद पुत्र अदरीश निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित सूचना दी गयी कि दिनानंक 09/10.01.2024 की रात्रि में महावीर चौक से शाहडब्बर जाने के लिए एक होण्डा अमेज गाड़ी नं0 UP 14 EH 3586 के चालक द्वारा उन्हें लिफ्ट देकर बैठाया गया तथा खतौली रोड से बसी चधेड़ी मार्ग पर ले जाकर वादी से उनका मोबाईल तथा नगदी लूटकर गाड़ी से उतार कर भाग जाने की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 21/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्ददेव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि को उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 होण्डा अमेज गाड़ी, अवैध शस्त्र तथा लूटे गए 4500/- रुपये बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस टीम उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी UP 14 EH 3586 को ट्रैस करते हुए गाढाबंदी कर कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उक्त गाड़ी तेज रफ्तार से आयी जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए नहर पटरी पर परासौली की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा टैक्टीकल ड्राईविंग के परिचय देते हुए पिट-मैन्यूवर तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिससे बदमाशों की गाड़ी घूम गयी परन्तु बदमाशों द्वारा गाड़ी को धीमा नहीं किया गया जिस कारण से गाड़ी अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास बाईपास पर खाई में पलट गयी। गाड़ी सवार 04 बदमाश गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त दीपक घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा रात्रि में बदमाशों को देखने हेतु रोशनी के लिए वीएलपी राउण्ड फायर किए गए। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुठभेड़ में फरार/वांछित अभियुक्तगण कहीं भागने की फिराक में कम्फर्ट हाल से आगे नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। थाना बुढाना पुलिस टीम अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त चांद उर्फ छोटू घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

1. दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद  बागपत  ।

2. चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कांशीराम कालोनी कस्बा व थाना बडौत, जनपद बागपत ।


*पूछताछ का विवरणः-*  प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गैगं बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे । दिनांक 07.01.2024 को हम लोगों ने गाजियाबाद से 01 होण्डा अमेज कार न0 UP 14 EH 3586 गाड़ी लूटी थी तथा दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को उसी लूटी हुई गाड़ी से हम लोगों ने महावीर चौक से एक व्यक्ति को सवारी के रूप में बैठाकर उससे मो बाईल व नगदी लूटने की घटना कारित की गयी थी । थाना बुढाना पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण 1. तरूण व 2.गोलू पुत्रगण हर्षवर्धन निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ।


*बरामदगीः-*

▶️ 01 होण्डा अमैज गाड़ी नं0 UP 14 EH 3586 (घटना में प्रयुक्त व गाजियाबाद से लूटी हुई)

▶️ 02 तंमचे मय 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

▶️ 4500 रुपये नगद( थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2024 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित)

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...