बुधवार, 3 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर / मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट

 


मुजफ्फरनगर । शीतलहर और कोहरे से अभी मुक्ति मिलने के आसार नहीं हैं। रात का तापमान पांच डिग्री के नीचे आने से ठिठुरन बढ़ गई है। सूरज ना निकलने से दिन भी ठिठुरा रहे हैं। अब बारिश ठंड बढा सकती है। 

दक्षिणी हरियाणा के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं कहीं शीत दिवस होने की संभावना है। कई इलाकों में बारिश ठंड बढा सकती है। 

मौसम विभाग ने  गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में येलो अलर्ट के कुहरा होने की संभावना जताई है।

 जिन जिलों में शीतलहर की आशंका है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में कोल्ड डे होने की संभावना है। 

रेलगाड़ियों पर कोहरे का ब्रेक

कोहरे के कारण ऋषिकेश से उड़ीसा के पुरी शहर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार के बाद बुधवार को भी रद्द रही। वहीं इंदौर से अमृतसर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैम्पल दो घंटे, बाडमेर से जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस दो घंटा और कोरवा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को सर्दी में रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरे के कारण ट्रेने लेट चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...