मंगलवार, 30 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर ई लॉटरी के माध्यम से हुई मदिरा की दुकानों की बिक्री

 


मुजफ्फरनगर। वर्ष 2024-25 हेतु नवीनीकरण के पश्चात् अवशेष/अव्यवस्थित देशी शराब की 09 एवं बीयर की 05 दुकानों पर जिलाधिकारी, अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी सम्पन्न करायी गयी। देशी शराब की कुल-9 दुकानों पर 58 आवेदन एवं बीयर की कुल-05 दुकानों पर 20 आवेदन प्राप्त हुए थें। इस प्रकार जनपद की कुल-14 दुकानों पर 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थें।

राकेश बहादुर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं आबकारी आयुक्त, द्वारा नामित सदस्य जितेन्द्र सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त, त्रिवेणी आसवनी, जनपद मुजफ्फरनगर तथा संजय शर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुजफ्फरनगर व आबकारी निरीक्षकगण, अनिल कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर व विन्द्रेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, मुजफ्फरनगर के द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।


वर्ष 2024-25 हेतु ई-लॉटरी प्रथम चरण के पश्चात् जनपद मुजफ्फरनगर की अवशेष/अव्यवस्थित देशी शराब दुकान (1) चलसीना-(क) (2) सदरूद्दीन नगर-(क) व (3) रायपुर अटेरना-(ख) तथा भांग दुकान (1) चरथावल (2) पुरकाजी-(क) व (3) जानसठ का व्यवस्थान ई-लॉटरी द्धितीय चरण के माध्यम से कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...