गुरुवार, 11 जनवरी 2024

टाउन हॉल में संकल्प यात्रा सभा संपन्न


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की कड़ी में गुरूवार को सुबह टाउनहाल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। यहां पर केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया गया तो वहीं विभिन्न स्टाल्स लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। 

नगरपािलका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विकसित भारत सकंल्प यात्रा सभा में सभी अतिथियों और लोगों का पालिका ईओ हेमराज सिंह और कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया के साथ स्वागत किया गया। यहां आयोजित सभा में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कंसल ने कहा कि पूर्व में इस जनपद के साथ ही वेस्ट यूपी में बदमाशों का इतना आतंक था कि महिलाएं स्कूल से बच्चों के लौटने में देरी होने पर चिंतित हो जाती थी। बदमाश राहजनी करते थे और दूधिया इससे सर्वाधिक प्रभावित एवं पीड़ित थे। आलम यह था कि बीडी का बंडल माचिस तक लूट लिया जाता था। आज माहौल बदला है, अब बदमाशों पर कानून का राज हावी है। महिलाएं सुरक्षित हैं और स्वावलंबी जीवन जी रही हैं। ये महिला सशक्तिकरण मोदी योगी की सरकारों की देन है। उन्होंने 22 जनवरी को सभी से श्रीराम दिवाली मनाने की अपील भी की।

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है और इसी विश्वास के सहारे अब जनता को साथ लेकर पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी लोगों से अपने अपने स्तर से इस संकल्प की पूर्ति के लिए योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत आकाश, सर्वज्ञ, टाॅप टेन, करिश्मा और किट्टी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं पीएम स्वनिधि और पीएम आवास योजना शहरी के पात्रों को भी प्रमाण पत्र दिये गये। उज्जवला योजना में पात्र लाभार्थी रेशमा परवीन, फरहाना, तरन्नुम, रूबी और प्रियंका त्यागी को गैस कनेक्शन वितरित किये। सभी से योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की अपील की गई। बाद में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने प्रचार गाड़ी को भी रवाना किया।

यहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता बिजेन्द्र पाल, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद, सभासद पति शोभित गुप्ता, विकास पंवार, ईओ हेमराज सिंह, टीएस नरेश कुमार शिवालिया, एई जलकल सुनील कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, कर निरीक्षक पारूल यादव, पालिका लिपिक सुनील वर्मा, मैनपाल सिंह, आकाशदीप, मोहन वेद, मनोज बालियान, प्रवीण कुमार, कैलाश कुमार, राजीव वर्मा, गोपीचंद वर्मा, आईटी प्रियेश कुमार, पूर्व सभासद आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...