बुधवार, 31 जनवरी 2024

*समाजवादी पार्टी की पीडीए सभाए पूरे जिले में जारी*

 


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान व सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी सहित वरिष्ठ नेताओं की रणनीति में समस्त विधानसभाओं में पीडीए यात्रा जारी है।

मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 2 काशीराम कालौनी व ग्राम शेरनगर में आयोजित पीडीए पखवाड़ा सभा को समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी व अन्य वक्ताओं ने सम्बोधन में भाजपा सरकार में लगातार जातिगत व धार्मिक भेदभाव तथा आरक्षण को कमजोर करने का जिम्मेदार बताते हुए संविधान व देश को बचाने के लिए पीडीए के लोगो से जागरूकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष अविनाश कपिल सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,फरमान अली,विभोर त्यागी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

खतौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काटका व पिमोडा में आयोजित पीडीए सभाओ को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, सपा जिला सचिव हाजी इमरान सिद्दीकी, पंकज सैनी,सपा नेता इरशाद गुर्जर, ने कहा कि पीडीए समुदाय को जाति जनगणना, आरक्षण की मजबूती के लिए खड़े होने का आह्वान करते हुए भाजपा द्वारा अपने सरकारी तंत्र के संरक्षण में जनता के मूल मुद्दों को दबाने के लिए धार्मिक मुद्दों को उछालने की साजिश से जागरूक करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए के लिए सन्देश वितरित किया।

खतौली विधानसभा के ही ग्राम गढ़ी में सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी द्वारा पीडीए सभा के माध्यम से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पत्र बांटा गया।

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहेड़ी में सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी,सपा नेता टीटू पाल रमन ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समुदाय से भाजपा की आपसी भाईचारे को तोड़ने तथा इस आड़ में वोट हड़पने की साजिश से जागरूक रहने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...