सोमवार, 1 जनवरी 2024

हर घर तक अक्षत पूजन के चावल पहुंचाने का अभियान शुरू



मुजफ्फरनगर । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थछेत्र के सौजन्य से देश के 15 करोड़ परिवारों तक श्रीराम लला के चरणों में पूजे गए अक्षत के चावल पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। यह अभियान आज 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्वम सेवक संघ के सभी आयाम, हिंदू संगठन, समाजसेवी संस्थाओं व हर वह व्यक्ति जो प्रभु श्रीराम का भक्त है का सहयोग लिया जा रहा है। कल प्रातः 9 बजे देशभर में यह कार्यक्रम एकसाथ शुरू होगा। देशभर के सभी छोटे बड़े मंदिरों से इस पवित्र कार्यकम की शुरुवात होगी। उत्तरप्रदेश में इस अभियान की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर की बात की जाए तो इस अभियान के पालक नरेश कुमार विकल्प, छेत्र प्रचारक स्वम सेवक संघ ने जनपद मुजफ्फरनगर अग्रवाल मार्किट स्थित सुभाष चौहान के प्रतिष्ठान पर  बताया की जनपद मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर,पटेल नगर, हनुमान नगर, सहित पांच प्रखंडों में बांटा गया है। जिसमें 1100 टोलिया बनाई गई है कल प्रातः 9:00 बजे जनपद के सभी प्रखंडों से मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ इस पवित्र अभियान की शुरुआत होगी 15 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसका लक्ष्य हर घर तक अक्षत पूजित चावल पहुंचाना साथ ही यह संदेश देना की 22 जनवरी 2024 जो रामलीला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रस्तावित है पर अपने घर के आस-पास के मंदिरों में बड़ी धूमधाम के साथ 11:00 बजे प्रातः से 1:00 तक भजन कीर्तन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें तय समय अनुसार दोपहर ठीक 12:00 बजे महा आरती का आयोजन किया जाना है जिसका लाइव प्रसारण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से होना प्रस्तावित है के अनुसार देश भर में महा आरती की जाए साथ ही रात्रि में सभी घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाने के लिए आग्रह किया जाएगा साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के द्वारा आग्रह किया गया है कि 22 जनवरी श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आए अपने आसपास के मंदिर गुरुद्वारा में अन्य छोटे-बड़े सभी मंदिरों पर बड़े स्तर पर एकत्र होकर सामूहिक रूप से श्री रामलला की पूजा अर्चना करें। श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के द्वारा पूजित अक्षत चावलों का शुभारंभ गली मोहल्ले के मठ मंदिरों के संत महात्माओं व पुजारी जी को प्रथम निमंत्रण से प्रारंभ करते रमाशंकर विभाग प्रचारक, नरेश, राहुल कुमार, जोगेन्दर, आकाश आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...