शनिवार, 13 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर व्यापरियों ने मनाया लोहड़ी का पर्व ,जमकर झूमे

 मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल की पीठ बाजार इकाई ओर न्यू मंडी इकाई के द्वारा लोहडी* का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया!

 *कार्येक्रम के मुख्य अतिथि* *नगरपालिका चेयरमेन्* *श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे।

 *विशिष्ट अतिथि* संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल शलभ गुप्ता ,संयुक्त व्यापर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,संजय मिश्रा संयुक्त व्यापार मंडल ,राजकुमार् सिद्धार्थ रेलवे बोर्ड सलाहाकार रहे।

कार्येकर्म का *संचालन* जिल महामंत्री *जनार्दन विश्वकर्मा ओर जिला सह महामंत्री राजेश भाटिया* द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! 

 *


सर्वप्रथम अंकुर जैन मंडी इकाई अध्यक्ष ओर विशाल गोयल पीठ बाजार इकाई अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप ओर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का पटका पहनाकर स्वागत किया गया मंडी महामंत्री शिवा सिंघल पीठ बाजार महामंत्री संजय गुप्ता द्वारा जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का स्वागत किया गया!* 

 *महिला अध्यक्ष सोनिया सिंघल* ओर उनकी टीम के द्वारा मंगल गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया।

 *जयकुमार अरोरा* द्वारा लोहडी के महत्व पर प्रकाश डाला गया!


 *नगरपालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप,भाजपा नेता गौरव स्वरूप ओर शलभ गुप्ता द्वारा लोहडी की पूजा कर अग्नि प्रजवलीत् की गई!* 


 *नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप* ने सभी व्यापारियों को लोहडी की बधाईया दी और कहा ऐसे आयोजन समाज मै सामाजिक रिश्तो को मजबूत् करते है इस पर्व का किसानो के लिए बहुत महत्व होता है लोहडी का पर्व खुशहाली का प्रतीक है सभी को पुनः लोहडी की लख लख बधाईयां! 

 *वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप* ने कहा पहले लोहडी आती है उसके बाद मकर् संक्रांति इन दोनो पर्व पर भगवान् सूर्य नारायन् उतरायण की ओर अग्रसर होते है जिसका हिन्दु समाज के लिए विशेष महत्व है ओर ये वर्ष हम सब के लिए अति विशेष भी है क्योंकि इस वर्ष भगवान् श्री राम अयोध्या जी मै विराजमान होने जा रहे है इन परवो के साथ साथ 22/01/2024 को भी हम सब को एक साथ दिवाली बड़े उत्साह के साथ मनानी चाहिए!

 *जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता* ने अथितियों का *आभार* प्रकट किया ओर कार्येकर्म आयोजको को *सफल* कार्येकर्म की बधाई दी ओर २२ तारीख को भी सभी व्यापारियों से *भगवान् श्री राम* के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी व्यापारियों से अपने घर ओर दुकानों पर *दीप जला कर उत्सव* मनाने का अनुरोध किया।

व्यापारियों द्वारा लोहडी की गीतों पर सुन्दर डांस किया गया ओर लोहडी के चारो ओर घूम कर आनंद लिया सभी को पॉपकॉर्न,मूंगफली ,रेवडी का प्रसाद वितरण किया गया अंत मै सूक्षम जल्पान् कराया गया।


मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भाटिया, हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता,विजय बाटा, दीपक मित्तल सर्राफ,जयकुमार अरोरा,अंकुर जैन,विशाल गोयल,अमित अरोरा,कपिल अरोरा,शंकी अरोरा,गिरीश पाहुजा,संजय गुप्ता,विनय गर्ग,शुभम सिंघल,हर्ष गर्ग,माटू पंडित,अनुज सिंघल,लवी गोयल,अमित धीमान,लवली अरोरा,लकी अरोरा,पवन अरोरा,अभिषेक अरोरा,सोनिया सिंघल,जॉली सर्राफ,मयंक बंसल सर्राफ,प्रवीण तायल,सिद्धांत गुप्ता,अरविन्द सैनी,गौरव सिंघल,ऋषि धीमान,नमन राजवंशी,संदीप प्रॉपर्टी,अमित सुधा,मनोज् सिंघल,प्रवीण कुमार बिल्ला, रवि सिंघल,सूरज सिंघल,मयंक सिंघल,गिरीश पाहुजा,अजय अरोरा,हरिश कुमार,गोलतू, अमित कुमार,कृष्णनपाल ठेकेदार,सनी बिरला,अजय अरोरा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...