शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

शहीद भगत सिंह सेवा दल ने धूम धडाके से लोहडी मनाई


 मुजफ्फरनगर । शहीद भगत सिंह सेवा दल (रजि०) ने मनाया धूम धडाके से लोहडी का पर्व पंजाबी सभ्याचार से रूबरू लोहडी का पर्व शहीद भगत सिंह सेवा दल रजि० द्वारा द्वारिकापुरी स्थित कैफे एवं रेस्टोरेन्ट में बडी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये सेवादल के चेयरमैन चौ० नरेश अरोरा, संरक्षक अशोक बाठला व जिलाध्यक्ष राकेश ढीगरा एवं मुख्य अतिथि के रूप मे आये  अंकुर दुआ (सदस्य भारतीय प्रेस परिषद व सम्पादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन) ने सेवा दल की पूरी टीम को नववर्ष 2024 तथा लोहडी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोहडी का पर्व सौहार्द तथा रिश्तों की मिठास का पर्व है, प्यार और भाईचारे से मिलकर नफरत तथा दुःखों को दहन करने का पर्व है। इस अवसर पर बोलते हुये दल के चेयरमैन चौ० नरेश अरोरा ने सेवादल के पिछले वर्षों की कार्य की समीक्षा करते हुये बताया कि सेवा दल ने निःशुल्क मैडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, दशहरा ग्राउंड मे जलसेवा शिविर, लंगर (महाकाल लंगर सेवा), अपना घर, शुक्रताल में लंगर सेवा, नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा, आर एस एस पथ संचालन के स्वागत, डेगूं की दवाई का छिडकाव जैसे अन्य सामाजिक कार्य किये हैं वर्ष 2024 में भी इन सेवाओं को निरन्तर जारी रखने के साथ साथअन्य सामाजिक कार्यों को जारी रखने का आहवान तथा सहयोग मांगा।

इस अवसर पर बोलते हुये जिलाध्यक्ष राकेश ढींगरा व जिला महामन्त्री विकास कुमार अरोरा ने बताया कि इस त्यौहार का सम्बन्ध कृषि से भी है, गेहॅू तथा सरसो की फसलो को देखकर किसानो के मन प्रफुल्लित हो उठते है। परिवार मे लडके की शादी तथा परिवार मे जन्मे बेटे का भी इस त्यौहार से सम्बन्ध है, परिवार के सभी सदस्य तथा रिश्तेदार एक साथ मिलकर लकडियों तथा उपलो से लोहडी बनाकर, पूजा अर्चना के साथ अग्नि देकर हंसी खुशी भगंडा गिद्दा करते हुये सभी को सदभावना का संदेश देते हुये लोहडी की एक दूसरे को बधाई देते है और प्रसाद वितरित करते है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अंकुर दुआ को पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। गांधी कालौनी चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिंह, जेल चौकी इन्चार्ज सतवीर जी व उनकी टीम का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल तागरा जी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक बाठला, अंकुर दुआ जी, चौ० नरेश अरोरा, राकेश ढींगडा, विकास कुमार अरोरा, स० दिवप्रीत सिंह हन्नी, प्रिन्स अनेजा, अखिल तागरा, स०हन्नी सेखों, पवन छाबडा, महेश बाठला, अमित अरोरा, हितेश आनन्द, विनय अरोरा एडवोकेट, मुजफ्फरनगर कृष्ण ठकराल, राजकुमार वर्मा यश भूटानी, विजय गिरधर, विक्की बाठला, स० लक्की मुजांल,तरूण कक्कड, सागर वत्स, राकेश हुडिया, राजेश कुमार बब्बल, मनोज अरोरा, अजय वर्मा, ओमी छाबडा, सुशील कुमार, योगेश मदान, संजय बाठला, विवेक चुघ, शाश्स्वत अरोरा, संजय मलिक, अमित तरीका, राकेश दहूजा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...