शनिवार, 6 जनवरी 2024

कोहरे के बीच जल्द बारिश के आसार


नई दिल्ली। कड़के की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। कुछ जगह अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही मौसम सर्द रहा। दोपहर में भी धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड भी बढ़ गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में  शीत दिन की स्थिति रही। अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश का नया दौर आएगा। इस दौरान कुछ राज्यों में ओले भी पड़ेंगे, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना हैं।  उसके बाद ही धीरे-धीरे कोहरे में कमी आएगी। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां तमिलनाडु में आने वाले पांच दिनों तक और केरल में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी को ऐसी ही स्थिति रहेगी। मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई कमी नहीं आएगी, जबकि उसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...